उत्तर प्रदेश के इन जिलों में है जंगली जानवरों का भयंकर आतंक रहें सावधान
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में है जंगली जानवरों का भयंकर आतंक रहें सावधान
Wild Animals Terror: मेरठ में चलती बाइक पर तेंदुए ने हमला कर दिया. युवक खेत के पास से गुजर रहा था तभी अचानक तेंदुए ने छलांग लगा दी. एक भेड़िए ने मंसूरपुर में दो महिलाओं पर इसी तरह हमला कर दोनों को गंभीर रुप से घायल कर दिया....
उत्तर प्रदेश में इन दिनों ग्रामीण और शहरी इलाकों में जंगली जानवरों का बड़ा आतंक है. इन जंगली जानवरों में भेड़िया, शियार, बाघ और तेंदुआ का सबसे ज्यादा खौफ है. इनके डर से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, लोग अपना काम नहीं कर पा रहे हैं और किसान अपनी फसलों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. रात की बात छोड़िए दिन में भी किसानों का खेत में जाना और लोगों बच्चों का बाहर निकलना, खेलना खतरे से खाली नहीं है.
इन जंगली जानवरों का आतंक यूपी के हरदोई से लेकर मैनपुरी, मेरठ, पीलीभीत, अमरोहा, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर और बरेली जिले में काफी ज्यादा है. इन जानवरों के भय से लोग घरों से बाहर तक नहीं निकल रहे हैं. अब तक इन जानवरों के हमलों में अब तक कई महिला, पुरुष और बच्चों की जान तक जा चुकी है.
भेड़िया और शियार के हमले
बात करें भेड़िया और शियार के हमलों की तो बरेली के नगर बहेड़ी में एक भेड़िए ने खेत में काम कर रहे 3 लोगों पर हमला कर दिया. उनमें एक महिला और दो पुरुष थे. भेड़िए ने उन्हें घायल कर दिया. महिला को जिला अस्पाताल रेफर कर दिया गया. इससे पहले एक भेड़िए ने मंसूरपुर में दो महिलाओं पर इसी तरह हमला कर दोनों को गंभीर रुप से घायल कर दिया था. मैनपुरी के जरामई गांव में 23 साल के युवक पर भेड़िए ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बहराइच में रविवार की रात 18 साल की युवती पर भेड़िए हमला कर दिया. लड़की खेत जा रही थी और भेड़िए के हमले में घायल हो गई. हरदोई में सोमवार की शाम शियार ने 2 लोगों पर हमला कर दिया. हालांकि, गांव वालों ने उसे पीट-पीट कर मार डाला.
बाघ और तेंदुआ के हमले
पीलीभीत में बाघ ने किसान पर हमला कर दिया. किसान का शव गन्ने के खेत में मिला. गर्दन का हिस्सा गायब था. इसके अलावा मेरठ में चलती बाइक पर तेंदुए ने हमला कर दिया. युवक खेत के पास से गुजर रहा था तभी अचानक तेंदुए ने छलांग लगा दी. हालांकि युवक बच गया. अमरोहा के मंडी के कुआखेड़ा गांव में तेंदुए ने बकरियों को अपना निवाला बना लिया. रात को 2 तेंदुए रजबपुर के भी एक गांव में देखे गए. इसके अलावा लखीमपुर में भी एक जगह पेड़ पर बैठा हुआ तेंदुआ देखा गया है.
इन घटनाओं को पढ़कर आपको जानवरों के आतंक का अंदाजा लग गया होगा. कुछ जगहों पर तो प्रशासन इन आदमखोर जानवरों को पकड़ने के लिए मुस्तैदी दिखा रहा है और पकड़ भी रहा है, लेकिन कुछ जगहों से रेस्क्यू टीम या वन विभाग की टीम के लचर तरीके से काम करने की भी खबरें आई हैं. इन्हें पकड़ने के लिए पिंजरा, कैमरा और जाल सब लगाया जा रहा है.
इन जानवरों के बढ़ते हमलों को देखते हुए वन विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है और लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि कोई भी खेतों में अकेले किसी भी काम के लिऐ ना निकलें. निकलें तो ग्रुप के साथ निकलें और खेतों में काम करते समय लगातार आवाज करते रहें. मैनपुरी में वन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. यदि लोगों को कहीं खतरनाक जानवर या भेड़िया दिखे तो 944550680 पर सूचना दें.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 16:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed