नोएडा में इस जगह भूलकर भी न खरीदें घर पड़ जाएंगे लेने के देने होगी कार्यवाही

Noida Dub House Scam: नोएडा में आजकल कई लोग घर खरीद रहे हैं. लेकिन अगर आपने गलत जगह घर लिया, तो आपके खिलाफ कार्यवाही होगी.

नोएडा में इस जगह भूलकर भी न खरीदें घर पड़ जाएंगे लेने के देने होगी कार्यवाही
सुमित राजपूत/नोएडा: अगर आप भी नोएडा में प्लॉट खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट कम है, तो थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. कई जगहें ऐसी हैं जहां जमीन खरीदना आपके लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है. भूमि माफियाओं के चक्कर में फंसकर डूब क्षेत्र में भी लोग प्लॉट खरीद रहे हैं. डूब क्षेत्र में निर्माण करवाने पर लिया जाएगा एक्शन आप अपने प्लॉट पर नींव रखने या निर्माण करने के लिए पंहुचेंगे, तो स्थानीय प्रशासन की ड्रोन के जरिए पूरी नजर रहेगी. आपके ऊपर कड़ी कार्यवाही हो सकती है. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट मनीष कुमार ने अधिकारियों को डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण पर सख्ती से निगरानी के लिए कहा गया है. यहां खरीदा प्लॉट तो बुरे फंसेंगे आप नोएडा एनसीआर में हर कोई चाहता है, हमारा भी एक आशियाना हो.  इसी की चाह में कई बार आदमी लुट जाता है. जीवन भर की कमाई दे बैठता है. अगर आप भी प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं. तो नोएडा ग्रेनो में यमुना और हिंडन के डूब क्षेत्र का विशेषकर ध्यान रखें. यहां खरीद फरोख्त के साथ निर्माण पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. डीएम मनीष कुमार ने अधिकारियों से कहा है कि अवैध निर्माण पर ड्रोन के जरिए नजर रखे और कोई गतिविधि मिलने पर तुरंत कार्यवाही करें. नोएडा में कहां मिलेगी सस्ती जमीन आपका बजट कम है और आप नोएडा ग्रेनो में कहीं प्लॉट खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आप प्राधिकरण द्वारा जारी प्लॉट स्कीम के साथ किसी गांव के लाल डोरे वाली जमीन पर ही अपना इन्वेस्ट करें. ये प्रॉपर्टी आपको सस्ती भी मिलेगी और भविष्य में आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी. आजकल जमीन से जुड़ी कई तरह की बातें सुनने के लिए मिलती है. लोगों के साथ अलग-अलग तरीकों से स्कैम होते हैं. इन सबसे बचने के लिए सावधानी ही एकमात्र विकल्प है. Tags: Local18, Noida news, PropertyFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 14:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed