खेत के किनारे लगाएं दक्षिण भारत का ये पेड़5 साल में हो जाएंगे मालामाल!

बाराबंकी के डीएफओ आकाश दीप ने बताया मालाबार नीम की खेती अगस्त-सितंबर के महीने में करनी चाहिए. किसान इसकी बागवानी खाली पड़ी जमीन और खेत की मेड पर करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. मालाबार नीम की लकड़ी का इस्तेमाल कृषि उपकरण, भवन निर्माण, पेंसिल, माचिस की डिब्बी, सोफा, पलंग, चौकी जैसे फर्नीचरों बनाने में किया जाता है.

खेत के किनारे लगाएं दक्षिण भारत का ये पेड़5 साल में हो जाएंगे मालामाल!