जब मंच से बोले CM योगी- रवि किशन 300 लोगों को फ्री भोजन करा सकते हैं अगर

UP first Floating Restaurant : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर में रामगढ़ ताल के किनारे पर बने फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया. सीएम योगी ने इस दौरान मंच पर मौजूद सांसद रवि किशन शुक्ला पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह 200 से 300 लोगों को फ्री में भोजन करा सकते हैं. इतना सुनते ही मंच पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े.

जब मंच से बोले CM योगी- रवि किशन 300 लोगों को फ्री भोजन करा सकते हैं अगर
गोरखपुर. गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को रामगढ़ ताल के किनारे पर बने फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान मंच पर मौजूद सदर सांसद रवि किशन शुक्ला पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर आप अपने परिवार के साथ लजीज व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे. अगर सांसद रवि किशन शुक्ला चाहेंगे, तो 200 से 300 लोगों को फ्री में भोजन करा सकते हैं. बगल में ही उनका आवास भी है. पहले सुविधा नहीं थी, तो बहाना था. अब यहां पर किसी प्रकार का कोई बहाना नहीं चलेगा. जो लोग बाहर काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. अब उन लोगों को भी यही इच्छा होगी कि वह भी यहां पर अपने शहर में पांच सितारा होटल की तरह सुविधा प्राप्त कर सकेंगे. सीएम योगी ने अपने संबोधन मे कहा, ‘गोरखपुर आज से 15 20 वर्ष पहले इस नाम से लोगों के मन मे भय होता था. सात वर्ष पहले भी यह विकास से कोसों दूर था. जहां आप बैठे हैं वहां आना लोगो के लिए कठिन था. अकेले कोई नहीं आ सकता था. रामगढ़ गंदगी, अपराध का गढ़ बन गया था. फर्टिलाइजर बंद था. मेडिकल कॉलेज बीमार था. दिनभर जाम से जूझते थे. आज यहां सड़कें फोर लेन और सिक्स लेन है. आज एयरपोर्ट सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है. खाद कारखाना फिर चालू हो गया है. मेडकिल कॉलेज बेहतर हुआ है. एम्स भी सेवा दे रहा है. रामगढ़ ताल 1700 एकड़ क्षेत्र में विकसित होकर पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. पहले क्रूज आया. अब फ्लोटिंग रेस्टोरेंट सुविधा देंगे. इससे पर्यटक आकर्षित हो रहे हैं और रोजगार के अवसर मिल रहे हैं.’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘कम से कम हापुड़ वाला जूस नहीं मिलेगा, थूक लगाकर रोटियां तो नहीं मिलेंगी. यहां जो मिलेगा शुद्ध मिलेगा. लेक के चारों ओर सड़क बन रही है. यहां आए अतिथि घूमने का पूरे दिन का प्लान बना सकते हैं. यहां रात को लाइटिंग होती है तो सुंदर दिखता है. ग्रीन वुड मकर संक्रांति 2027 के पहले आवास मिले तो वहां खिचड़ी बनाकर कहा सकेंगे तो आनन्द मिलेगा. फ्लैट का दाम खूब बढ़ेगा. होटल की चेन बनेगी.’ Tags: Gorakhpur news, Ravi Kishan, UP news, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 17:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed