करेले की खेती में इस्तेमाल करें ये तकनीक उत्पादन-मुनाफा दोनों होगा डबल

karela ki Kheti with Machan Method: किसान जेपी मौर्या ने बताया कि वह करीब पांच वर्षों से करेले की खेती कर रहे हैं. इन्हें एक एकड़ में करीब एक लाख रुपये का मुनाफा हो जाता है. लेकिन, इसके लिए मचान विधि का इस्तेमाल करना होगा. ताकि, फसल को बेहतर प्रकाश और हवा मिल सके. साथ ही इसमें कीटों का भी खतरा कम होता है. मचान विधि से फसल की गुणवत्ता और मात्रा में भी सुधार होता है.

करेले की खेती में इस्तेमाल करें ये तकनीक उत्पादन-मुनाफा दोनों होगा डबल
अतीश त्रिवेदी /लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर जिले के रहने वाले किसान जेपी मौर्य इस समय करेले की खेती कर रहे हैं. इससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है. बारिश के इस मौसम में अगर आप भी नगदी आमदनी वाली फसलों की खेती करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि, इस समय करेले की खेती से किसानों को लाखों की आमदनी हो रही है. एक बार इस फसल को लगाने के बाद लगातार महीनों तक जमकर पैदावार होती है. किसान जेपी मौर्या ने बताया कि वह करीब पांच वर्षों से करेले की खेती कर रहे हैं. इन्हें एक एकड़ में करीब एक लाख रुपये का मुनाफा हो जाता है. लेकिन, इसके लिए मचान विधि का इस्तेमाल करना होगा. ताकि, फसल को बेहतर प्रकाश और हवा मिल सके. साथ ही इसमें कीटों का भी खतरा कम होता है. मचान विधि से फसल की गुणवत्ता और मात्रा में भी सुधार होता है. क्या है मचान विधि? मचान विधि में सब्जियों की बेलों को जमीन पर फैलाने के बजाय लकड़ी या बांस के मचानों पर चढ़ाया जाता है. इस विधि से सब्जियां जमीन से ऊंचाई पर रहती हैं, जिससे उन्हें पर्याप्त धूप और हवा मिलती है. इसके अलावा, इस विधि से फसलों को कीड़ों और बीमारियों से भी कम नुकसान होता है. यह भी पढ़ें- इस लाल फूल की खेती से किसान हो सकते हैं मालामाल, सरकार भी दे रही सब्सिडी; ऐसे उठाएं फायदा स्वाद में कड़वा एवं औषधि गुणों से भरपूर करेला जितना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है. उससे कहीं ज्यादा यह करेला लखीमपुर के किसानों की जिंदगी में मिठास घोल रहा है. क्योंकि, इसकी खेती करके किसान ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं. लता वर्गीय सब्जियों की श्रेणी में आने वाले करेला की खेती करके किसान कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. Tags: Agriculture, Lakhimpur Kheri News, Local18FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 11:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed