बाज नहीं आ रहे बृजभूषण विनेश से सियासी कुश्ती में BJP को हो सकता है नुकसान
बाज नहीं आ रहे बृजभूषण विनेश से सियासी कुश्ती में BJP को हो सकता है नुकसान
Gonda News: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों और अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि एक परिवार और एक अखाड़े के द्वारा यह प्रदर्शन किया गया.
हाइलाइट्स बीजेपी के पूर्व संसद बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों के प्रद्रशन पर उठाये सवाल बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जंतर-मंतर पर जो प्रधासरहान हुआ वह खिलाड़ियों का नहीं था
गोंडा. हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरीं महिला पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को लेकर बीजेपी के पूर्व संसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा हमला बोला है. यौन शोषण के आरोपों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुआ आंदोलन खिलाड़ियों का नहीं, बल्कि एक परिवार और एक अखाड़े का प्रदर्शन था. हालांकि, बीजेपी की तरफ से सख्त हिदायत दी गई है कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को लेकर कोई सार्वजानिक बयानबाजी नहीं की जाए.
उत्तर प्रदेश के गोंडा में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि दिल्ली में आंदोलन को कौन लीड कर रहा था? भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा लीड कर रहे थे. प्रियंका गांधी भी आई थीं और आज जो सिक्वेंस मिल रहे हैं, वो कांग्रेस के साथ मिल रहे हैं. आंदोलन खिलाड़ियों का नहीं, बल्कि एक परिवार और एक अखाड़े का प्रदर्शन था. जीजा, साली और एक अखाड़ा शामिल था. पूर्व सांसद ने कहा कि पांच हजार वर्ष पहले द्रौपदी को दांव पर लगाया गया था और पांडव हार गए. देश ने आज भी माफ नहीं किया है. वैसे ही हमारे देश की बहन बेटियों को दांव पर हुड्डा परिवार ने लगाया है. देश उन्हें माफ नहीं करेगा.
कांग्रेस मेरी कुंडली में बैठी है
पूर्व सांसद ने लगाया कि उनके ऊपर तीन घटनाओं का आरोप लगा है. सभी में मैं बाहर था. एक में मैं सर्विया में हूं और दो घटनाओं में मै लखनऊ में हूं. अब यह कोर्ट का विषय है, लेकिन बातें जब निकल कर आयेंगी तो जवाब देते नहीं बनेगा. बजरंग पुनिया के मानसिकता खराब वाले बयान पर बृजभूषण ने कहा मानसिकता उनकी खराब है, उन्होंने अपनी पत्नी को दांव पर लगा दिया. मैं उनसे सवाल पूछना चाहता हूं कि एशियन गेम्स में वो बिना ट्रायल क्यों गए? कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वो हमारी कुंडली में बैठी है. साल 1974 में जब मेरा घर गिराया गया था, तब भी कांग्रेस की सरकार थी. पहला मुकदमा लिखा गया था और मेरे ऊपर टाडा लगा था, तब भी कांग्रेस की सरकार थी. कांग्रेस मेरी कुंडली में बैठी है.
ब्रजभूषण को बयानबाजी न करने की सलाह
पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से बृजभूषण शरण सिंह से फोन पर बात की गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से उन्हें हिदायत दी गई है कि विनेश और बजरंग पुनिया को लेकर कोई बयानबाजी न हो. दरअसल, बीजेपी को डर है कि इसका नुकसान हरियाणा चुनाव में हो सकता है. बता दें कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही बृजभूषण शरण सिंह लगातार हमलावर हैं.
Tags: Brij Bhushan Sharan Singh, Gonda news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 06:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed