गांव में हुआ कांड छत पर 6 घंटे धूप में बैठे रहे लोग हाथ बांधे खड़ी रही पुलिस
गांव में हुआ कांड छत पर 6 घंटे धूप में बैठे रहे लोग हाथ बांधे खड़ी रही पुलिस
पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव अलीगंज में सोमवार सुबह तकरीबन 7 बजे एक तेंदुआ घुस आया. वह करीब 2 किलोमीटर दूर से आया था. ये तेंदुआ शिकार की तलाश में गांव में घुस आया था. यहां एक घर में बंधे बछड़े का शिकार करने के लिए जैसे ही वह घर में घुसा तो लोगों ने उसे घर में बंद कर दिया. गनीमत यह रही कि उस समय घर में कोई व्यक्ति और जानवर नहीं था. उसी समय किसी ने इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस और उसने वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. तेंदुए की खबर आग की तरह फैली और लोग अपनी-अपनी छतों पर चढ़ गए. वन विभाग ने अपना रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर पूरे घर को जाल से ढक दिया. टाइगर रिजर्व की टीम ने तेंदुए को टेंक्यूलाइज कर अपने साथ ले गई. इस दौरान करीब 6 घंटे तक ग्रामीण अपनी छतों पर जमे रहे. बताते चलें कि 24 घंटे पहले ही तेंदुए ने दो किसानों को घायल कर दिया था. (रिपोर्ट : सय्यद क़याम रज़ा)