यहां खुला अनोखा बैंक लोन पर मिलता है प्राकृतिक ऑक्सीजन ऐसे की जाएगी वसूली

Unique Bank In India: वाराणसी में एक ऐसे अनोखे बैंक की शुरुआत हुई है जहां पैसों का लेन-देन नहीं होता है. इस अनोखे बैंक में ऑक्सीजन मिलता है, वो भी लोन पर.

यहां खुला अनोखा बैंक लोन पर मिलता है प्राकृतिक ऑक्सीजन ऐसे की जाएगी वसूली
आजतक आपने कई बैंकों के बारे में सुना होगा. कुछ बैंक होते हैं, जहां इंसान अपने पैसे जमा करता है. इन बैंक्स में आपको जरुरत के समय उधार पर पैसे भी मिल जाते हैं. एक होता है ब्लड बैंक. इस बैंक में खून जमा किया जाता है. जब किसी को इमरजेंसी में खून की जरुरत होती है तो वो इस बैंक की मदद लेता है. लेकिन वाराणसी में एक बेहद अनोखा बैंक खुला है. इस बैंक में आपका अकाउंट भी खुलता है और आपको लोन भी मिलता है. इस अनोखे बैंक में आपको प्राकृतिक ऑक्सीजन मिलेगा. जी हां, सही पढ़ा आपने. इस बैंक में ऑक्सीजन मिलता है. आपको लोन पर ऑक्सीजन मिलेगा और इसके ऊपर ब्याज भी लगाया जाएगा. लोन की वसूली का भी इंतजाम किया गया है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसा बैंक है तो आइए आपको बताते हैं देश के पहले अनोखे ट्री बैंक के बारे में, जहां पर्यावरण के लिए पौधे और पेड़ों को जमा और निकासी की जाएगी. जरुरत के हिसाब से बना बैंक इस बार गर्मी ने देश में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे. वैज्ञानिक ने बताया कि पेड़ों और पौधों से ही बदलते मौसम को संभाला जा सकता है. लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में आम आदमी को पौधों को ख़रीदने का न समय मिल पाता है और ना ही लगाने का. ऐसे में वाराणसी में ऑक्सीजन क्लब के नाम से एक संस्था ने अनोखे बैंक की शुरुआत की है. इस बैंक में पेड़-पौधों की जमा-निकासी की जाएगी. इस अनोखे ट्री बैंक की 5 शाखाएं खोली गई है, जो बिलकुल बैंक की तरह काम करेंगी. इसमें मुफ्त में लोगों को पेड़ दिए जाएंगे. बकायदा लोन के रूप में पेड़ लेने वाले का खाता खुलेगा. वैसे तो किसी को दो पौधे से ज्यादा देना नही है लेकिन यदि कोई गारंटर ले आए तो वह जितने मन चाहे, उतने पौधे ले सकेगा. शर्त इतनी है कि उसके पास पौधे लगाने के लिए जगह हो और उसे जिंदा रख सकने का जज्बा भी हो. बैंक में हैं कई कर्मचारी इस बैंक के कर्मचारियों को सैलरी पर नियुक्त किया गया है , जो सुबह साढ़े छः बजे से लेकर साढ़े नौ बजे तक बैंक में पेड़ और पौधों को जमा और वितरण का काम देखेंगे. इसके बाद मिले हुए पेड़ों को शहर में लगाने के लिए स्थान तलाश कर लगाएंगे. जो पौधे लेकर जाएगा उसे उस स्थान का फ़ोटो देना होगा और ये सुनिश्चित करना होगा की पौधे का देखभाल की जाएगी. पहले दिन इस बैंक में जहां सौ पौधें जमा हुए तो वहीं बैंक से दो सौ लोगो को लोन के रूप में पौधे वितरित किये गए. ये अनोखा बैंक लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. Tags: Ajab Gajab, Bank Loan, Khabre jara hatke, Oxygen Plant, Shocking newsFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 15:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed