गोरखपुर से नेपाल के लिए शुरू होगी बस सेवा काठमांडू ले जाएगी लग्जरी बस
गोरखपुर से नेपाल के लिए शुरू होगी बस सेवा काठमांडू ले जाएगी लग्जरी बस
परिवहन विभाग की ओर से नेपाल जाने के लिए बसें गोरखपुर रीजन को दिसंबर तक मिल जाएंगी. कुंभ मेला से इन बसों का संचालन शुरू होगा. महाकुंभ के बाद क्षेत्रीय स्तर पर प्रस्तावित रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. छोटी AC बसें गोरखपुर और काठमांडू के बीच चलाई जाएंगी.
रजत भट्ट: गोरखपुर से नेपाल जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही वे गोरखपुर से सीधे नेपाल की यात्रा कर सकेंगे. परिवहन निगम जनवरी 2025 में प्रयागराज के संगम तट पर, मकर संक्रांति से पहले महाकुंभ के साथ गोरखपुर-काठमांडू के बीच बस सेवा शुरू करने की तैयारी में है. इस सेवा के लिए गोरखपुर रीजन ऑफिस ने हेड क्वार्टर से लगभग 160 बसों की डिमांड की है, जिसमें AC 40-सीटर 2/2/3 बस, 30 AC, स्लीपर, वोल्वो बसें, और 30 छोटी नॉर्मल बसें शामिल हैं. इन बसों के मिलने के बाद यात्रियों की यात्रा अधिक आरामदायक हो जाएगी.
परिवहन विभाग की ओर से नेपाल जाने के लिए बसें गोरखपुर रीजन को दिसंबर तक मिल जाएगी. कुंभ मेला से इन बसों का संचालन शुरू होगा. महाकुंभ के बाद क्षेत्रीय स्तर पर प्रस्तावित रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. छोटी AC बसें गोरखपुर और काठमांडू के बीच चलाई जाएंगी. वर्तमान में विभाग के पास जो बसें हैं, वे बड़ी हैं और उनमें 52 से अधिक सीटें हैं, इसलिए नेपाल भेजने के लिए अधिकारी छोटी बसों का इंतजार कर रहे हैं. इन बसों के संचालन से गोरखपुर के यात्रियों की यात्रा सुगम होगी और उन्हें बेहतर सुविधा मिल सकेगी.
महाकुंभ पर चलेंगी बसें
गोरखपुर से नेपाल जाने के साथ ही महाकुंभ में भी बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुल 3,000 बसें चलाने की तैयारी परिवहन विभाग कर रहा है. सभी बसें एक ही रंग की होगी, जो पूरी तरह सुरक्षित और सुविधाजनक होगा. परिवहन निगम के RM लव कुमार सिंह बताते हैं कि हेडक्वार्टर लखनऊ के प्रस्ताव पर गोरखपुर रीजन के लिए 160 बसों की डिमांड की गई है. इनमें एसी और साधारण, छोटी और बड़ी बसें शामिल हैं. महाकुंभ से पहले गोरखपुर रीजन को पर्याप्त बसें मिल जाएगी. श्रद्धालुओं के अलावा पर्यटकों और क्षेत्रीय लोगों के लिए भी यह यात्रा सुगम बनाई जाएगी. नेपाल के लिए भी यात्रा जल्द शुरू की जाएगी.
Tags: Gorakhpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 17:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed