वाकई बवासीर हैं मो यूनुस! खुद कटोरा लेकर गए चीन मगर भारत के खिलाफ बो आए कांटे
Mohammad Yunus China Visit: मोहम्मद यूनुस ने चीन यात्रा के दौरान भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का जिक्र कर विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने चीन से बांग्लादेश में निवेश की बात की और 2.1 बिलियन डॉलर का वादा हासिल किया. लेकिन, इसमें उन्होंने पूर्वोत्तर के राज्यों का जिक्र कर अपना ओछापन दिखा दिया.
