Love Story: टायपिस्ट बनकर आईं नेताजी सुभाष बोस के पास फिर कैसे हुआ प्यार और सीक्रेट शादी
Love Story of Netaji Subhash Chandra Bose: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प और रहस्यमयी है. वह जब वियना पहुंचे. तो उन्हें वहां टायपिस्ट की जरूरत थी. तब एमिली शेंकल इस रोल में उनके पास आईं. फिर दोनों में प्यार हुआ. दोनों ने गुप्त शादी की. जिसका पता नेताजी के निधन के बाद ही चला.