सरकार को अगले वित्तवर्ष में खर्च करने चाहिए 11 लाख करोड़! पर ऐसा क्यों
सरकार को अगले वित्तवर्ष में खर्च करने चाहिए 11 लाख करोड़! पर ऐसा क्यों
Budget @ 2025 : रेटिंग एजेंसी इक्रा ने सरकार को कैपेक्स नहीं बढ़ाने का सुझाव दिया है. उसका कहना है कि पिछले बजट में जो कैपेक्स निर्धारित किया गया था, उसमें से काफी कम अमाउंट ही खर्च किया जा सका है. लिहाजा सरकार को अलग रणनीति पर काम करना चाहिए.