हमास वाली गलती करके तो देखे पाक सेना का एक राउंड भी नहीं जाएगा खराब

AIR DEFENCE GUN: एयर डिफेंस गन की खासियत यह है की इनका रेट ऑफ फायर जबरदस्त होता है. इन्हें उसे मैनुअल, सेमि ऑटोमैटिक और रडार बेस्ड फुल ऑटोमैटिक तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. आसानी से किसी भी कम उंचाई पर उड़ने वाले दुश्मन एयरक्रफ्ट, ड्रोन और ग्लाइडर को निशाना बनाया जा सकता है. जिस तरह की ग्लाइडर वाली साजिश हमास ने अपनाई उसी तरह की साजिश को पाकिस्तानी ने 2010 में ही अमली जामा पहनाना शुरू किया था. जिसे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने विफल कर दिया. लेहाजा भविष्य में भारतीय सेना के किसी ग्लाइडर या ड्रेन अटैक को विफल करने के लिए तैयारी जारी है.

हमास वाली गलती करके तो देखे पाक सेना का एक राउंड भी नहीं जाएगा खराब