संगम में नाव चलाने के लिए किससे लेनी होती है इजाजतकैसे माफिया करता है मनमानी

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में नाव चलाने के लिए जिला प्रशासन या जल पुलिस से अनुमति लेनी होती है. महाकुंभ में पिंटू महरा ने 30 करोड़ रुपये कमाए. उसके इस दावे में झोल नजर आता है. क्योंकि ऐसी जगहों पर नाविक किराये में मनमानी और श्रद्धालुओं का शोषण करते हैं. फिर इन स्थानों पर माफिया भी सक्रिय रहते हैं.

संगम में नाव चलाने के लिए किससे लेनी होती है इजाजतकैसे माफिया करता है मनमानी