EXCLUSIVE: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के तार सीधे कनाडा से जुड़े शूटर के कॉन्टेक्ट वहीं से
EXCLUSIVE: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के तार सीधे कनाडा से जुड़े शूटर के कॉन्टेक्ट वहीं से
पंजाबी सिंग सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के तार सीधे कनाडा से जुड़ रहे हैं. कनाडा में रहने वाले लिपिन नेहरा ने सिद्धू को गोली मारने वाले दो शूटर दीपक मुंडी और कशिश का गोल्डी से संपर्क करवाया था.
हाइलाइट्समूसेवाला हत्याकांड में अब नया नाम सामने आया है लिपिन नेहरा.लिपिन गैंगस्टर पवन नेहरा का भाई है और लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताया जाता है.
नई दिल्ली. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है. तफ्तीश के दौरान हत्याकांड के सीधे तार कनाडा से जुड़े हैं. मूसेवाला की हत्या के लिए कनाडा के एक शख्स ने दो शूटर मुहैया करवाए थे. इस शख्स की पहचान लिपिन नेहरा के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि लिपिन नेहरा गैंगस्टर गोल्ड बराड़ और लॉरेंस का खास बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक सिद्धू पर गोली चलाने वाले दो शूटर दीपक मुंडी और कशिश कुलदीप का गोल्डी बराड़ से कांटेक्ट कनाडा में बैठे लिपिन नेहरा ने ही करवाया था.
पढ़ता है कनाडा में
पुलिस सूत्रों के अनुसार लिपिन अभी भी कनाडा में मौजूद है और वहीं पर पढ़ाई कर रहा है. मूसेवाला की हत्या की जांच में हुटी पंजाब की मानसा पुलिस ने हाल ही में लिपिन नेहरा के बड़े भाई पवन नेहरा को फिरोजपुर की जेल से रिमांड पर लिया था और लिपिन के संबंध में भी पूछताछ की गई थी. पवन एक कुख्यात गैंगस्टर है और उसके ऊपर दर्जन भर से ज्यादा हत्या के मामले दर्ज हैं. गुरुग्राम पुलिस ने पवन नेहरा को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया था जो फिलहाल जेल में बंद है. बताया जा रहा है कि पवन भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है और उसका बेहद करीबी भी है. वहीं लिपिन नेहरा का एक फोटो जो फेसबुक पर काफी पॉपुलर हो रहा है. इस फोटो में लिपिन ने अपने गैंगस्टर भाई पवन का टैटू बनवाया है.
शूटर ने लिया था लिपिन का नाम
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने जब सिद्धू की हत्या में शामिल शूटर को पकड़ा था तब उनसे पूछताछ में लिपिन नेहरा का नाम सामने आया था. स्पेशल सेल के हाथों गिरफ्तार कशिश उर्फ कुलदीप ने खुलासा किया था की लिपिन नेहरा ने उसका और दीपक मुंडी का संपर्क गोल्डी बराड़ से करवाया था और गोल्डी बराड़ ने ही फिर सिद्धू की हत्या का टास्क दिया था. उल्लेखनीय है कि शूटर दीपक मुंडी अभी तक फरार चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Crime News, Delhi news, Sidhu Moose WalaFIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 21:07 IST