घेरे में मान: बुलेट प्रूफ ग्लास से भागवंत का भाषण विपक्ष ने लगा दी क्लास
घेरे में मान: बुलेट प्रूफ ग्लास से भागवंत का भाषण विपक्ष ने लगा दी क्लास
भगवंत मान ने 15 अगस्त को जालंधर में एक बुलेट प्रूफ ग्लास के अंदर से राज्य को संबोधन दिया. इसके बाद से वह विपक्ष के सवालों के घेरे में आ गए हैं. विपक्ष कह रहा है कि पंजाब को लेकर मान क्या संदेश देना चाह रहे हैं कि पंजाब असुरक्षित राज्य है?
जालंधर. पंजाब में खालिस्तान के बढ़ते गतिविधि का या फिर कुछ और. आखिर ऐसा क्या हो गया क्या हो गया कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann 15 August Speech In Bulletproof Glass) को की चौतरफा आलोचना हो रही है. मामला यह है कि वह जालंधर में 15 अगस्त की विशेष आयोजन को संबोधित कर रहे थे, लेकिन बुलेट-प्रुफ ग्लास से ढंके स्टेज से. इसके बाद से विरोधी पार्टियां इनपर हमला बोल रही है. उनकी आम आदमी पार्टी की सहयोगी दल कांग्रेस भी उनपर जमकर हमला बोल रही है.
दरअसल, भागवंत मान ने जालंधर में 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस पर बुल्टप्रूफ केबिन से भाषण दिया. पंजाब पुलिस ने बुलेटप्रूफ ग्लास स्क्रीन 16 लाख रुपये में विशेष रूप से खरीदा था. इसके बाद से उनकी खूब आलोचना हो रही है. इंडिया गठबंधन में उनके पार्टी की सहयोगी दल कांग्रेस के नेता भी जोरदार हमला कर रहे हैं.
‘दुनिया के प्लेयर्स से दोस्ती हुई होगी’, PM मोदी ने ओलंपिक वीरों से पूछा ऐसा सवाल, चुपचाप मुस्कुराने लगीं मनु भाकर
कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह ने सोशल मीडिया पर सवाल किया, ‘मुख्यमंत्री भगवंत मान, जो रोजाना रैलियों में भाषण देते रहते हैं, वह आज स्वतंत्रता दिवस पर “बुलेट प्रूफ मंच” के माध्यम से देश भर में क्या संदेश देना चाहते हैं? क्या पंजाब असुरक्षित हो गया है? ये बदलाव भी 70 साल में पहली बार हुआ है!’
RG Kar Doctor murder LIVE: कोलकाता कांड पर जारी है हड़ताल, 4 डॉक्टरों को CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया, संदीप घोष भी सवालों के घेरे में
इसके अलावा आदमपुर से कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली ने भी उनपर जमकर हमला किया है. कोटली ने कहा कि पंजाब में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर बुलेट प्रूफ केबिन में भाषण दिया कि ‘मुर्गी फार्म खोले जाने चाहिए.’
शिरोमणि अकाली दल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भगवंत मान के लोकर तंज कसा है. आकाली दल ने ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बुलेट प्रूफ शीशे से गपशप सुनाने वाले भगवंत मान पंजाब के पहले मुख्यमंत्री बने! पहले कहा जाता था कि अच्छे कर्म किए हो तो डरना नहीं, ढाई साल में क्यों डर गए?’
Tags: 15 August, Bhagwant Mann, CM PunjabFIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 11:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed