दिल्ली से 700 KM दूर कश्मीर में हो रहा चुनाव मगर राजधानी में डाले जा रहे वोट

Jammu Kashmir Chunav: चुनाव आयोग के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के जरिए से व्यक्तिगत रूप से मतदान करने का विकल्प चुनने वाले प्रवासी कश्मीरी मतदाताओं को 24 मतदान केंद्रों पर यह सुविधा मिलेगी. इनमें जम्मू के 19, उधमपुर का एक और दिल्ली के चार मतदान केंद्र शामिल हैं.

दिल्ली से 700 KM दूर कश्मीर में हो रहा चुनाव मगर राजधानी में डाले जा रहे वोट
जम्मू-कश्मीर के सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को वोटिंग चल रही है. इस दौरान दिल्ली में भी कुछ लोगों ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए वोट डाले. इन लोगों के लिए दिल्ली के दिलशाद गार्डन के अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल में पोलिंग बूथ बनाया गया था. यहां कुल 77 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दरअसल, ये मतदाता कश्मीरी पंडित समुदाय से हैं. 1990 के दशक में कश्मीर में आतंकवाद पनपने के बाद ये लोग वहां से विस्थापित हो गए थे. पहले चरण के मतदान में ऐसे 35,000 से अधिक मतदाता हैं जो जम्मू-कश्मीर और देश के अलग-अलग इलाकों से वोट डालेंगे. इनके लिए विशेष रूप से 24 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बुधवार को 24 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं, जिसके लिए कुल 219 उम्मीदवार मैदान में हैं. विस्थापित कश्मीरी पंडित दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिले के 16 विधानसभा क्षेत्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राहत एवं पुनर्वास आयुक्त डॉ. अरविंद कारवानी ने बताया कि कल पहले चरण के चुनाव में 35,500 प्रवासी कश्मीरी मतदाता जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में स्थापित 24 विशेष मतदान केंद्रों पर वोट डालने के पात्र हैं. चुनाव प्रक्रिया की निगरानी कर रहे डॉ. कारवानी ने कहा कि जम्मू में 34,852 प्रवासी कश्मीरी मतदाता क्षेत्र के 19 विशेष मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पंजीकृत हैं. उन्होंने बताया कि उधमपुर और दिल्ली में 648 प्रवासी कश्मीरी मतदाताओं ने उधमपुर के एक और दिल्ली के चार विशेष मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पंजीकरण कराया है. दिल्ली में 600 के आसपास मतदाता कश्मीर घाटी से विस्थापित ज्यादातर कश्मीरी पंडित दिल्ली में रहते हैं, लेकिन महज 600 के आसपास ने चुनाव में मतदान के लिए पंजीकरण कराया है. डॉ. कारवानी ने कहा, “कल स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं.” उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बुजुर्ग, महिला एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्राधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू के महिला कॉलेज में मतदान दलों को ईवीएम सहित अन्य मतदान सामग्री सौंप दी है. अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा बलों और चुनाव दलों को संबंधित मतदान केंद्रों पर तैनात किया जा रहा है. पहले चरण के चुनाव में कश्मीरी पंडित समुदाय के छह उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. संजय सराफ अनंतनाग सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ ही शंगस-अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के वीर सराफ, अपनी पार्टी के एमके योगी और निर्दलीय दिलीप पंडित मैदान में हैं. वहीं, रोजी रैना (रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया) और अरुण रैना (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) क्रमश: राजपोरा और पुलवामा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. Tags: Assembly elections, Jammu kashmir election 2024FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 16:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed