कैसे भारत की स्पेस पॉवर को सुपर पॉवर देगा तीसरा लांच पैडचांद पर पहुंचेगा मानव
इसरो के तीसरे महत्वाकांक्षी रॉकेट लांच पैड को बनाने के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. इसके जरिए इसरो अंतरिक्ष को भारत को वो बड़ी छलांग दे सकेगा, जिसकी योजनाएं उसने अगले दो तीन दशकों के लिए की हैं.
