जदयू एमएलसी दिनेश सिंह से IT टीम ने की पूछताछ पटना एयरपोर्ट पर मची रही अफरा-तफरी
जदयू एमएलसी दिनेश सिंह से IT टीम ने की पूछताछ पटना एयरपोर्ट पर मची रही अफरा-तफरी
Bihar News: जदयू एमएलसी दिनेश सिंह मंगलवार की शाम 7:00 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे, लेकिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम शाम 6:30 से ही पटना एयरपोर्ट पर मौजूद थी. जदयू एमएलसी के बॉडीगार्ड भी पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे.
पटना. मंगलवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंचे जदयू एमएलसी दिनेश सिंह को पटना एयरपोर्ट पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने पूछताछ के लिए रोक लिया. दिनेश सिंह के पास भारी भरकम राशि मिलने की सूचना थी. आईटी की टीम ने पूछताछ और कागजातों को खंगालने के बाद करीब साढ़े तीन घंटे की जांच के बाद पटना एयरपोर्ट से जदयू एमएलसी को बाहर जाने दिया गया. बता दें कि दिनेश सिंह सांसद वीणा देवी के पति हैं.
बता दें कि दिनेश सिंह मंगलवार की शाम 7:00 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे, लेकिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम शाम 6:30 से ही पटना एयरपोर्ट पर मौजूद थी. जदयू एमएलसी के बॉडीगार्ड भी पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे. जब उनसे पूछा गया कि आप क्यों आए हैं? तब उन्होंने बताया कि एमएलसी दिनेश सिंह मुजफ्फरपुर जाने वाले हैं; और इसलिए वे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं.
इसी दौरान खुद को एमएलसी दिनेश सिंह का रिश्तेदार बताने वाले मृणाल भी एयरपोर्ट पर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने बताया कि एमएलसी की तबीयत नासाज है और वह सोमवार को ही दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल से रिलीज हुए हैं. मृणाल ने बताया कि केवल मेंटल प्रेशर के लिए उन्हें एयरपोर्ट पर रोका गया है. रात 10:30 पर दिनेश सिंह से पूछताछ के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने उन्हें जाने दिया.
पूछताछ के बाद पटना एयरपोर्ट से बाहर निकले दिनेश सिंह से जब मीडियाकर्मियों ने जानकारी चाही तब वे तरह-तरह की बातें करने लगे और कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर स्थित उनके आवास पर बुधवार को पूरी जानकारी देंगे. उधर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने तकरीबन साढ़े तीन घंटे की पूछताछ के बाद एमएलसी को जाने दिया और फिर डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में पहुंची टीम एयरपोर्ट से रवाना हो गई.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम अपने साथ नोट गिनने की मशीन भी लाई थी जो वापस ले गई. इस दौरान आईटी की टीम स्कैनर मशीन भी एयरपोर्ट पर लेकर पहुंची थी. पूछे जाने पर इनकम टैक्स के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी बताने से मना कर दिया. लेकिन, एक ब्रीफकेस वे अपने साथ लेते गए हैं.
बताया जा रहा है कि दिनेश सिंह के पास से मिले पैसे जब्त कर लिए गए हैं और उसे इस ब्रीफकेस में सील कर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम अपने साथ ले गई. तकरीबन साढ़े तीन घंटे तक पटना एयरपोर्ट पर आपाधापी की स्थिति बनी रही और रात 10:45 बजे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम के लौटने के बाद माहौल सामान्य हो सका.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Bihar News in hindiFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 07:17 IST