कौन है वो अफसर जिनकी रीपोस्टिंग पर औरंगाबाद में मचा बवाल RJD ने खोला मोर्चा
कौन है वो अफसर जिनकी रीपोस्टिंग पर औरंगाबाद में मचा बवाल RJD ने खोला मोर्चा
Aurangabad News: बिहार के औरंगाबाद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संतोष कुमार चौधरी को बाल संरक्षण इकाई में सहायक निदेशक के रूप में पुनः पदस्थापित करने से हंगामा मच गया है. उनके पिछले कार्यकाल में भ्रष्टाचार और अनियमितता के गंभीर आरोपों के बावजूद यह फैसला लिया गया है. RJD ने इस पर कड़ा विरोध जताया है, जिसमें 2021 में 33 बच्चों के भागने की घटना को लेकर उनकी लापरवाही को खुलासा किया गया था.