जिन्होंने आतंकी हिंसा में अपनों को खोया उनके जख्म पर मलहम लगाने की बड़ी कवायद

जम्मू- कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने विशेष अभियान शुरू किया है. ये अभियान उन परिवारों को राहत देने के लिए है, जिन्होंने पिछले साढ़े तीन दशक के आतंकवाद में अपनों को खोया, लेकिन न तो नेताओं ने और न ही अधिकारियों ने उनकी खोज- खबर ली. न्याय और मदद की आस दशकों से लगाये बैठे इन परिवारों के पास अब सिन्हा की अगुआई में प्रशासन पहुंच रहा है और नौकरी सहित हर किस्म की सहायता देने जा रहा है.

जिन्होंने आतंकी हिंसा में अपनों को खोया उनके जख्म पर मलहम लगाने की बड़ी कवायद