विस्तारा की फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप तुर्की में इमरजेंसी लैंडिंग

Bomb Threat In Flight: बम की धमकी के कारण मुंबई से फ्रैंकफर्ट जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट को तुर्की डायवर्ट किया गया. एयरक्राफ्ट में बम की खबर होने के बाद उसकी तुर्की में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट से सारे यात्रियों को उतारा गया. अभी तक फ्लाइट में कुछ भी संदेह पैदा करने वाला सामान नही मिला है.

विस्तारा की फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप तुर्की में इमरजेंसी लैंडिंग
नई दिल्ली. मुंबई से फ्रैंकफर्ट जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली है. इस बम की धमकी के कारण फ्लाइट को तुर्की के एरजुरम एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया. फ्लाइट यूके27 ने इंटरनेशनल टाइम के मुताबिक शाम करीब 7 बजे एरजुरम एयरपोर्ट पर एहतियातन लैंडिंग की. प्लेन में सवार सभी पैसेंजर और केबिन क्रू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सूत्रों के मुताबिक केबिन क्रू के एक सदस्य को एक शौचालय में बम होने की धमकी लिखी हुई मिली. उसने प्लेन में सुरक्षा खतरे के बारे में जानकारी दी. फ्लाइट को अकेले में ले जा कर चेक किया जा रहा है. बताया गया कि एक पैसेंजर को एक पेपर पर लिखा मिला कि फ्लाइट में बम है. जिसके बाद उसने इसकी जानकारी केबिन क्रू के मेंबर को दी. केबिन क्रू के मेंबर ने इसके बारे में फ्लाइट के कैप्टन को बताया. अभी तक फ्लाइट में कुछ भी शक पैदा करने वाला सामान नही मिला है. वहीं विस्तारा के प्रवक्ता के मुताबिक फ्लाइट में बम होने की धमकी के बारे में अधिकारियों को तुरंत बताया गया. सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की पूरी जांच की. Tags: Bomb Blast, Threat Letter, Vistara airlines, World newsFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 06:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed