फिरोजाबाद पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट 5 की मौत कई घर जमींदोज
फिरोजाबाद पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट 5 की मौत कई घर जमींदोज
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सोमवार की रात एक अवाइड पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट से कई मकान जमींदोज हो गए. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. अभी भी मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है.
हाइलाइट्स फिरोजाबाद में सोमवार की रात एक रिहायसी इलाके में बने एक पटाखा गोदाम में विस्फोट विस्फोट इतना भयंकर था कि इसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी
रिपोर्ट: देवेंद्र सिंह चौहान
फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सोमवार की रात एक रिहायसी इलाके में बने एक पटाखा गोदाम में विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस हादसे मे कई मकान जमींदोज हो गए, जिसके मलबे में कई लोगों के दबे होने की संभावना है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है.
फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद अंतर्गत ग्राम नौशहरा में सोमवार की रात करीब दस बजे के बाद एक मकान मे भयंकर विस्फोट हुआ. इस धमाके से आस-पास के नौ मकान जमींदोज हो गये. जिसमें कई परिवारों के सदस्य मलबे के नीचे दब गये. धमाका इतना तेज था कि एक-दो किलो मीटर दूर तक आवाज सुनी गई. घटना की सूचना पर जिले के आला अफसर सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. प्रशासन ने मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए तीन जेसीबी और एक हाइड्रा मशीन को मंगाया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे में दबे 16 लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में एक मासूम बच्ची भी शामिल है.
छह गंभीर रूप से घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को आगरा रेफर किया गया है. बाकी के पांच घायलों का शिकोहाबाद और फिरोजाबाद के अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं. मौके पर पहुंचे आगरा रेंज के आईजी दीपक कुमार ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. अभी मलबे मे और लोगों के दबे होने की आशंका है.
लाइसेंस धारक फरार
जानकारीके मुताबिक पटाखा गोदाम का लाइसेंस दूसरी जगह का था, लेकिन अवैध तरीके से इसे यहां रखा गया था. लाइसेंस धारक नवी अब्दुल्ला उर्फ भूरे खान किराए पर कई मकान लेकर उनमें पटाखे का स्टॉक रखता था. यह सभी मकान रिहायसी इलाके में बने हुए थे. हालांकि जब हादसा हुआ उसके बाद कई घर तबाह हो गए और दर्जनों से अधिक मकान के दरवाजे, खिड़की के साथ लेंटर भी टूट गया. फ़िलहाल नवी अब्दुल्ला फरार बताया जा रहा है.
मृतकों के नाम
मीरा देवी पत्नी महेश निवासी नौशहेरा उम्र करीब 45 वर्ष, गौतम कुशवाह पुत्र जगदीश निवासी नौशहेरा उम्र करीब 16 वर्ष, अमन कुशवाह पुत्र महेश निवासी नौशहेरा उम्र करीब 17 वर्ष, कु0 इच्छा पुत्री धर्मेन्द्र सिंह निवासी नौशहेरा उम्र करीब 04 वर्ष और अभिनय पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी उम्र करीब 2 वर्ष.
घायलों के नाम
राकेश उर्फ चक्रेश पुत्र भरत सिंह निवासी नौशहेरा उम्र करीब 50 वर्ष (रेफर जिला अस्पताल फिरोजाबाद), सोनी कुशवाह पत्नी मनमोहन उम्र 25 वर्ष निवासी नौशहरा (रेफर जिला अस्पताल फिरोजाबाद), विष्णु पुत्र राकेश उर्फ चक्रेश निवासी नौशहेरा उम्र करीब 20 वर्ष (रेफर जिला अस्पताल फिरोजाबाद), संजना पुत्री राकेश निवासी नौशहेरा उम्र करीब 15 वर्ष, ओमप्रकाश पुत्र बंगाली बाबू उम्र करीब 45 वर्ष, विमलेश पत्नी प्रवेश उम्र करीब 45 वर्ष, राममूर्ती पुत्र रामप्रकाश उम्र करीब 61 वर्ष, लता पुत्री राकेश उम्र करीब 17 वर्ष, अंजली पुत्री राकेश उम्र करीब 19वर्ष, विष्पु पुत्र ओमप्रकाश उम्र करीब 20 वर्ष और आकांक्षा पत्नी हिमांशू उम्र करीब 28 वर्ष.
Tags: Firozabad News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 06:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed