क्या आप जानते हैं महात्मा गांधी से पहले भारतीय नोट पर किसकी थी तस्वीर

Indian Currency Note: महात्मा गांधी की तस्वीर भारतीय नोट्स पर 1969 में आई थी. इससे पहले, ब्रिटिश किंग जॉर्ज VI की तस्वीर नोट्स पर थी.

क्या आप जानते हैं महात्मा गांधी से पहले भारतीय नोट पर किसकी थी तस्वीर
भुवनेश्वर: US के नोट्स पर कई प्रेजिडेंट्स और दूसरे लोगों के पोर्ट्रेट्स होते हैं, जबकि UK के नोट्स पर किंग की तस्वीर होती है. भारत के हर नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर (Mahatma Gandhi’s picture on every note) होती है, जो हमारे देश के राष्ट्रपिता हैं. पर क्या आपको पता है, महात्मा गांधी से पहले किसकी तस्वीर थी इंडिया के नोट्स पर? चलिए, नोट्स के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग सवालों का जवाब जानते हैं! प्रश्न 1: स्वतंत्र भारत में नई डिज़ाइन वाला मिंट नोट कब इंट्रोड्यूस किया गया था? उत्तर: ब्रिटिश से आज़ादी के बाद, सरकार ने 1949 में पहली बार एक नई डिज़ाइन वाला नोट इंट्रोड्यूस किया था. उस नोट पर अशोक स्तम्भ की तस्वीर थी. प्रश्न 2: महात्मा गांधी की तस्वीर नोट्स पर पहली बार कब प्रिंट हुई थी? उत्तर: 1969 में पहली बार रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने महात्मा गांधी, हमारे राष्ट्रपिता की तस्वीर वाले नोट्स प्रिंट किए थे. इस नोट पर गांधीजी सेवाग्राम आश्रम के सामने बैठे हुए दिखाई दे रहे थे. प्रश्न 3: बापू का मुस्कुराता चेहरा कब से हर नोट पर दिखने लगा? उत्तर: महात्मा गांधी का मुस्कुराता चेहरा पहली बार 1987 में हर भारतीय नोट पर छापा गया था. अक्टूबर 1987 में 500 रुपये का नोट प्रिंट किया गया था, जिसमें गांधीजी का मुस्कुराता चेहरा था. तब से उनकी तस्वीर हर नोट पर लगातार दिखाई देने लगी. अब इस शहर में हुआ प्लास्टिक बैन, हर बोतल पर लगेगा 20 रुपये का जुर्माना! प्रश्न 4: महात्मा गांधी से पहले किसकी तस्वीर थी इंडिया के नोट्स पर? उत्तर: महात्मा गांधी से पहले, इंडिया के नोट्स पर ग्रेट ब्रिटेन के किंग जॉर्ज VI की तस्वीर थी. आज़ादी के बाद, ब्रिटिश मोनार्क की तस्वीर को बदलने का प्लान था, लेकिन ये काफी वक्त बाद इंप्लीमेंट हुआ. तब, सारनाथ के शेर स्तम्भ की इमेज किंग की तस्वीर की जगह नोट्स पर यूज की गई थी. Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 12:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed