इटावा में बाढ़ के खतरे को लेकर प्रशासन अलर्ट जानिए कैसी है तैयारी

इटावा के अपर जिलाधिकारी विक्रम सिंह राघव ने बताया कि चंबल और यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए राजस्व विभाग की ओर से बाढ़ चौकियों को स्थापित कर दिया गया है. बाढ़ से प्रभावित गांव  के परिवारों को भी चिह्नित कर लिया गया है जो इसके जद में आ सकते हैं. साथ ही आपदा नियंत्रण विभाग की स्थापना कर टेलीफोन नंबर भी जारी कर दिया गया है.

इटावा में बाढ़ के खतरे को लेकर प्रशासन अलर्ट जानिए कैसी है तैयारी
इटावा. पांच नदियों के संगम वाले उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में यमुना और चंबल नदी के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. यमुना नदी में बढे जलस्तर के चलते जसवंतनगर तहसील के आधा दर्जन गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसके अलावा इटावा तहसील के आधा दर्जन गांव  भी बाढ़ के चपेट में आ गया है. चंबल नदी में भी जलस्तर बढ़ने से चकरनगर तहसील के करीब 60 गांव बाढ़ की चपेट में आ जाने की आशंका जताई जा रही है. राजस्व अधिकारियों की कर दी है तैनाती जिला प्रशासन की ओर से दोनों नदियों के बढ़ते हुए जलस्तर से बाढ़ की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए उन गांव के परिवारों का चयन कर लिया है. जिनके बाढ़ से प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है. प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर बाढ़ चौकियां स्थापित कर राजस्व अधिकारियों को तैनाती कर दी गई है. बाढ़ की आशंका के मद्देनजर राहत सामग्री का भी इंतजाम कर लिया गया है. अगर जल स्तर में इजाफा होता है और बाढ़ के हालात बनते हैं तो जिला प्रशासन की ओर से गठित की गई टीम पूरी तरह से राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय हो जाएगी. इटावा के अपर जिलाधिकारी विक्रम सिंह राघव ने लोकल 18 को बताया कि इटावा तहसील के कुछ गांव के अलावा सबसे ज्यादा बाढ़ से नुकसान की आशंका चकरनगर तहसील के गांव में होने का अंदेशा है. जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम किया गया है स्थापित इटावा के अपर जिलाधिकारी विक्रम सिंह राघव ने लोकल 18 को बताया कि चंबल और यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए राजस्व विभाग की ओर से बाढ़ चौकियों को स्थापित कर दिया गया है. बाढ़ से प्रभावित गांव  के परिवारों को भी चिह्नित कर लिया गया है जो इसके जद में आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि अगर बाढ़ जैसे हालात इटावा में बनते हैं तो प्रभावित गांव वालों को बाढ़ चौकियों पर स्थापित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है. जिला मुख्यालय में आपदा नियंत्रण विभाग की स्थापना करने के साथ ही एक टेलीफोन नंबर- 05688 250077 भी जारी कर दिया गया है. अगर कोई व्यक्ति बाढ़ से जुड़ी हुई सूचना प्रदान करना चाहता है या फिर कोई अन्य राहत संबंधी सूचना देना चाहता है तो कंट्रोल रूम के अधिकृत नंबर पर दे सकता है. Tags: Etawah news, Local18, UP floods, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 13:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed