दिल्ली-गुड़गांव नोएडा-फरीदाबाद के बीच बन रहे 4 नए हाइवे जाम की होगी छुट्टी
दिल्ली-गुड़गांव नोएडा-फरीदाबाद के बीच बन रहे 4 नए हाइवे जाम की होगी छुट्टी
New highways-expressway in Delhi-ncr: दिल्ली-एनसीआर में बन रहे चार नए हाइवे या एक्सप्रेसवे दिल्ली सहित चार प्रमुख शहरों, गुड़गांव, नोएडा और फरीदाबाद की ट्रैफिक रफ्तार को ही पंख नहीं देंगे बल्कि इनसे आसपास के राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, यूपी और जम्मू-कश्मीर की कनेक्टिविटी को भी जबर्दस्त बूस्ट मिलने जा रहा है. इनको केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है. आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं ये जल्द लोगों को राहत देने के लिए बन रहे एनसीआर के नए रोड....