यूपी में यहां चलाया जाएगा देश का पहला हाइड्रोजन क्रूजप्रदूषण की होगी छुट्टी

हाइड्रोजन ऊर्जा से चलने वाला यह क्रूज देश का पहला क्रूज है जो बिना किसी प्रदूषण के गंगा में चलाया जाएगा. जानकारी के अनुसार, यह क्रूज वाराणसी से चुनार के बीच चलेगा. पर्यटन विभाग की निगरानी में इसका संचालन किया जाएगा.

यूपी में यहां चलाया जाएगा देश का पहला हाइड्रोजन क्रूजप्रदूषण की होगी छुट्टी
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देश का पहला हाइड्रोजन क्रूज चलाया जाएगा. यह क्रूज रविवार देर रात तक वाराणसी पहुंच गया. पहले नमो घाट और फिर उसके बाद इस हाइड्रोजन क्रूज को रामनगर के मल्टीमॉडल टर्मिनल पर लगाया गया. इस क्रूज को कोच्चि के शिपयार्ड में तैयार किया गया है .डबल डेकर यह क्रूज कई सुविधाओं से लैस है. इस क्रूज में 50 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है .इसके अलावा यह क्रूज एसी है. हाइड्रोजन ऊर्जा से चलने वाला यह क्रूज देश का पहला क्रूज है जो बिना किसी प्रदूषण के गंगा में चलाया जाएगा. जानकारी के अनुसार, यह क्रूज वाराणसी से चुनार के बीच चलेगा. पर्यटन विभाग की निगरानी में इसका संचालन किया जाएगा. लगाया गया है डबल इंजन इसके संचालन के लिए वाराणसी के रामनगर मल्टी मॉडल टर्मिनल पर ही अस्थाई हाइड्रोजन प्लांट लगाया जाएगा. हाइड्रोजन ऊर्जा से चलने वाले इस क्रूज में इलेक्ट्रिक इंजन भी लगाया गया है. ताकि हाइड्रोजन फ्यूल खत्म होने की स्थिति में इसे इलेक्ट्रिक इंजन से भी चलाया जा सके. काशी के बाद ये है प्लान काशी के बाद अयोध्या और मथुरा में भी इसे चलाया जाएगा. हालांकि इसका ट्रायल काशी में ही होगा. इंडियन वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुख्य अभियंता तकनीकी विजय कुमार ने बताया कि अभी फिलहाल हाइड्रोजन से भरे सिलिंडर से इसका संचालन किया जाएगा जल्द ही इसके लिए प्लांट भी लगाए जाएंगे. नहीं होगा किसी तरह का नुकसान गौरतलब है कि ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाले इस क्रूज में न तो वायु प्रदूषण होगा और न ही इससे ध्वनि प्रदूषण होगा. गंगा में इस हाइड्रोजन क्रूज के संचानल से गंगा को भी किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. Tags: Ganga river, Hydropower generation, Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 12:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed