नए ग्रेटर नोएडा के बसने से पहले बनेगी जेल-रिजर्व पुलिस लाइन जानें अगला कदम

ग्रेटर नोएडा फेस 2 को 8 हिस्सों में बसाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसे बसाने में 20 साल का समय लगेगा. खासियत यह रहेगी कि ग्रेटर नोएडा और फेस 2 एक-दूसरे से जुड़े तो रहेंगे लेकिन पूरी तरह से स्वतंत्र रहेंगे. दोनों शहर एक दूसरे पर निर्भर नहीं रहेंगे. फेस 2 के पास कई संसाधन ग्रेटर नोएडा के मुकाबले बेहतर होंगे.

नए ग्रेटर नोएडा के बसने से पहले बनेगी जेल-रिजर्व पुलिस लाइन जानें अगला कदम
ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के फेस 2 में रिजर्व पुलिस लाइन और जिला कारागार बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है. प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया है, जिसमें हापुड़ के अकडौली गांव में रिजर्व पुलिस लाइन और जिला कारागार प्रस्तावित किया गया. यह गांव ग्रेटर नोएडा फेस 2 का हिस्सा है. हापुड़ जिला प्रशासन की तरफ से एनओसी के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में आवेदन किया गया था. आवेदन को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में चर्चा की गई. चर्चा के बाद एनओसी देने का प्रस्ताव पास किया गया. इससे ग्रेटर नोएडा फेस 2 बसने से पहले कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेहतर हो जाएगी. नए ग्रेटर नोएडा को बसाने के लिए फेस 2 प्रोजेक्ट में 162 गांव में विकास की लहर दौड़ेगी. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने इस अधिसूचना को जारी किया है. इसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. जल्द ही सभी वर्ग सर्कल में प्रभारी को तैनात कर दिया जाएगा. जिन गांवों को नए ग्रेटर नोएडा को बसाने की तैयारी है, उसमें अवैध निर्माण पर रोक लगा दी गई है. 8 हिस्सों में बसाया जाएगा नया ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा फेस 2 को 8 हिस्सों में बसाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसे बसाने में 20 साल का समय लगेगा. खासियत यह रहेगी कि ग्रेटर नोएडा और फेस 2 एक-दूसरे से जुड़े तो रहेंगे लेकिन पूरी तरह से स्वतंत्र रहेंगे. दोनों शहर एक दूसरे पर निर्भर नहीं रहेंगे. फेस 2 के पास कई संसाधन ग्रेटर नोएडा के मुकाबले बेहतर होंगे. Tags: Greater noida news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 17:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed