यात्रीगण ध्यान दें! कटिहार-अमृतसर जाने के लिए कानपुर से मिलेगी ट्रेन
यात्रीगण ध्यान दें! कटिहार-अमृतसर जाने के लिए कानपुर से मिलेगी ट्रेन
यह ट्रेन कानपुर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी. इस ट्रेन में रिजर्वेशन कराने की सुविधा शुरू कर दी गई है जो यात्री इस ट्रेन में सफर करना चाहते हैं वह इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर जाकर रिजर्वेशन करा सकते हैं.
कानपुर: यूपी के कानपुर से अमृतसर और कटिहार जाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है. जहां ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक खास स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है. 25 जुलाई से और 15 अगस्त के बीच तक यह ट्रेन चलाई जाएगी. इस बीच यह ट्रेन 8 चक्कर लगाएगी.
बता दें कि लंबी दूरी की ट्रेनों में इन दिनों काफी वेटिंग चल रही है, जिस वजह से यात्रियों को सफर करने में दिक्कत हो रही है. जिसके चलते लगातार अलग-अलग रूट पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. जिसके चलते एक और स्पेशल ट्रेन कटिहार से लेकर अमृतसर चलाई जा रही है. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी. इस ट्रेन में रिजर्वेशन कराने की सुविधा शुरू कर दी गई है, जो यात्री इस ट्रेन में सफर करना चाहते हैं. वह इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर जाकर रिजर्वेशन करा सकते हैं.
कानपुर से होकर गुजरेगी यह स्पेशल ट्रेन
इस ट्रेन का नंबर 05734 है, जो कटिहार से हर गुरुवार को 25 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगी. यह ट्रेन कटिहार से 11:40 पर रवाना होगी जो कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन अगले दिन सुबह 6:30 बजे आएगी. वहीं, यह ट्रेन यहां पर 10 मिनट रुकेगी. इसके बाद यह ट्रेन शनिवार को रात 12:10 पर अमृतसर पहुंचेगी.
जानें ट्रेन का टाइम टेबल
इस तरीके से यह ट्रेन वापसी में 05733 एक्सप्रेस अमृतसर से हर शनिवार को चलेगी. 27 जुलाई से 7 अगस्त तक यह ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन अमृतसर से 4:25 पर चलेगी और कानपुर स्टेशन रात 8:00 बजे आएगी और यहां पर 10 मिनट के लिए रुकेगी और अगले दिन रविवार को 3:00 बजे कटिहार पहुंचेगी. यह ट्रेन 25 जुलाई से 15 अगस्त के बीच तक चलाई जाएगी. इस दौरान कुल 8 चक्कर यह ट्रेन लगाएगी.
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 11:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed