इटावा: गलत पिन कोड से मुसीबत में फंसे हजारों लोग नहीं हो रहा आधार वेरिफिकेशन

Etawah News: स्थानीय लोगों की शिकायत है कि जब वह किसी काम के लिए अपना आधार कार्ड देते हैं तो उसमें पिन कोड औरैया जिले का है. इससे उनका आधार वेरिफिकेशन भी नहीं हो पा रहा है.

इटावा: गलत पिन कोड से मुसीबत में फंसे हजारों लोग नहीं हो रहा आधार वेरिफिकेशन
रिपोर्ट- रजत कुमार इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में चंबल इलाके के 4,000 से अधिक लोग डाक पिन कोड के चलते खासी मुसीबत में फंसे हुए हैं. पिन कोड से जुड़ी मुश्किल में फंसे सभी लोग रहने वाले इटावा जिले के हैं, लेकिन इनके आधार कार्ड में पिन कोड औरैया जिले का है. इससे इनका आधार वेरिफिकेशन भी नहीं हो पा रहा है. आधार वेरिफिकेशन ना होने से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी सही से नहीं मिल पा रहा है. इटावा जिले की चकरनगर तहसील की 7 ग्राम पंचायत के लोगों ने अपना दर्द बताया. इन ग्राम पंचायत में तीन उप डाकघर हैं. इनमें जिला तो इटावा ही लिखा जाता है लेकिन पिन कोड औरैया का रहता है. सबसे अहम बात यह है कि इनका प्रधान डाकघर भी औरैया में ही है. दरअसल, औरैया जिला कभी इटावा जिले की तहसील हुआ करता था लेकिन, 25 साल पहले औरैया अलग जिला बन गया. ऐसे में कहने को तो चकरनगर इटावा जिले में है पर यहां की 7 ग्राम पंचायतों भरेह, हरौली बहादुरपुर, गढाकस्दा, महुआसूढा, पथर्रा, नीमरी और कछहरी का प्रधान डाक घर अभी भी औरैया जिले में ही है. इनका पिनकोड 206121 है जबकि चकरनगर तहसील इलाके की 34 ग्राम पंचायतों का पिन कोड 206125 है जो इटावा जिले के भरथना का पिन कोड है. पिन कोड आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि जब वह किसी काम के लिए अपना आधार कार्ड देते हैं तो उसमें पिन कोड औरैया जिले का है. इसके चलते सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है और वे सरकारी योजनाओं से वंचित भी रह जाते हैं. प्रधान मंजू देवी,अनीता देवी,भूप सिंह निषाद आदि ने डीएम अवनीश राय से अपने गांव के पिन कोड को भरथना से जोड़ने की मांग की है जिससे ग्रामीणों को सरकारी योजना का लाभ सही ढंग से मिल सके.  बताया जाता है कि भरेह उप डाकधर से भरेह, नीमडांडा, हरौली बहादुरपुर, चकरपुरा, अमदापुरा, अचरोली और अमिलिया से जुड़े हैं. डाकघर गढाकस्दा से गढाकस्दा, पुरा मल्हहान, नीबी, महुआसूढा, पहलन, हरपुरा, पथर्रा, ख्यालीपुरा, नगरापुरा और गणेशपुरा जुड़े हैं. इसके अलावा डाकघर कारियावली से नीमरी, मचल की मढैया, लक्ष्मणपुर, सलोखरा, लालपुर पूठन, शेरगढ़ और कचहरी गांव जुड़े हुए हैं. इटावा प्रधान डाकघर के प्रधान डाक अधीक्षक चंद्रशेखर बरुआ ने लोकल 18 संवाददाता रजत सिंह से बातचीत में बताया कि उनकी जानकारी में पिनकोड की समस्या को लाया गया है. इस समस्या को विभागीय स्तर पर दुरुस्त करने का उनका प्रयास रहेगा. इससे ग्रामीणों को होने वाली कठिनाई को दूर किया जा सकेगा. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 20:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed