सुल्तानपुर पुलिस को मिली सफलता लूट में शामिल 4 डकैत अरेस्ट सोना-चांदी बरामद
सुल्तानपुर पुलिस को मिली सफलता लूट में शामिल 4 डकैत अरेस्ट सोना-चांदी बरामद
Sultanpur News: सर्राफा व्यापारी की दुकान पर दिन-दहाड़े हुई करोड़ों की लूट मामले में पुलिस को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने एक-एक लाख रुपए के इनामी 4 बदमाशों को अरेस्ट किया है. इनके पास से लूट का माल और असलहे बरामद हुए हैं. इन्हीं लोगों ने 28 अगस्त को नगर कोतवाली के ठठेरी बाजार में वारदात की थी.
सुल्तानपुर. करीब दो हफ्ते पूर्व सर्राफा व्यवसाई भरत जी सोनी के यहां हुई लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में जहां एक-एक लाख के 4 इनामिया को गिरफ्तार तो किया ही है साथ ही उनके पास से करोड़ों के जेवरात, अत्याधुनिक असलहे सहित तमाम समान भी बरामद किए हैं. गौरतलब हो कि पुलिस ने ये खुलासा लूट के आरोपी विपिन सिंह को रिमांड पर लेने के बाद किया है. दरअसल बीते 28 अगस्त को नगर कोतवाली के ठठेरी बाजार में उस समय हड़कंप मच गया था जब दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने भरत जी सोनी की ओम आर्नामेंट की दुकान पर लाखों के जेवरात और नगदी की लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस ने इस मामले में दर्जन भर से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया था. वहीं पुलिस के अनुसार विपिन सिंह नाम के आरोपी ने घटना के दो दिनों बाद ही रायबरेली की कोर्ट में दूसरे मामले में सरेंडर कर दिया था. जबकि 5 दिनों बाद यानि 3 सितंबर को नगर कोतवाली के गोड़वा गांव में पुष्पेंद्र सिंह, सचिन सिंह और त्रिभुवन उर्फ लाला हरिजन को एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया था. जबकि 5 सितंबर को एक और आरोपी मंगेश यादव को देहात कोतवाली क्षेत्र के मिशिरपुर पुरैना गांव में ढेर कर दिया था. वहीं आज स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
2 करोड़ का सोना, अत्याधुनिक असलहे सहित कई समान बरामद
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर सोमेन वर्मा ने बताया कि इस मामले में नगर कोतवाली के दूबेपुर मोड़ से इस लूट के आरोपी दुर्गेश, अरविंद, विवेक और विनय शुक्ला नाम के लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से करीब दो करोड़ का सोने के जेवरात, अत्याधुनिक असलहे सहित कई समान बरामद किया है. गौरतलब हो कि जिस घटना के बाद जिस आरोपी विपिन सिंह ने रायबरेली कोर्ट में सरेंडर किया था. सुल्तानपुर पुलिस ने उसे 5 दिनों की रिमांड पर लिया था.
विपिन सिंह की निशानदेही पर बदमाश गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार विपिन सिंह की निशानदेही पर इन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इनके पास से ये बरामदगी की गई है. वहीं इस वारदात से पीड़ित सर्राफा व्यवसाई भरत जी सोनी पुलिस की इस कार्यवाही से संतुष्ट हैं. उनकी माने तो जो पुलिस ने जेवरात बरामद किया है वे उन्ही के हैं, कुछ जेवरात बाकी है. उन्हें आशा है की पुलिस जल्द ही उन्हें भी बरामद कर लेगी.
Tags: Gold, Gold jewelery merchant, Jewelers looted, Police investigation, Sultanpur news, UP policeFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 22:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed