ये क्या यहां हनुमान जी भी दे रहें रहने का किराया भक्तों को वजह जानना जरूरी

मंदिर के महंत वीरू पंडा ने बताया की पिछले दो वर्ष से हनुमान जी शिव जी के यहां किराये पर हैं. किराये के रूप में भगवान शिव को हनुमान जी भांग का भोग देते हैं. उन्होंने सभी हनुमान भक्तों से ये अपील की है कि हनुमान जी के मंदिर में थोड़ा योगदान दें. शिव जी के यहां से हनुमान जी को किराये से मुक्त कराया जाए.

ये क्या यहां हनुमान जी भी दे रहें रहने का किराया भक्तों को वजह जानना जरूरी
मथुरा/ निर्मल कुमार राजपूत: आमतौर पर इंसान ही इंसान को किराया देता है. लेकिन, मथुरा का एक किस्सा आपके हैरान कर देगा. यहां पर इंसान नहीं, बल्कि भगवान खुद किराया देते हैं. कान्हा की नगरी में एक मंदिर ऐसा है, जहा वीर बजरंगी किराये पर रह रहे हैं. यानी, उन्हें हर दिन रहने का किराया भगवान शिव को देना पड़ता है. ये किस्सा जिसने भी सुना है, वो हैरान है. दरअसल, किराये के रूप में भगवान शिव हनुमान जी से हर दिन भांग का भोग लेते हैं. मारुती नंदन भगवान को भांग का भोग लगाते हैं. आइए जानते हैं आखिर ये किस्सा क्या है. शहर के पुराने बस स्टेंड के सामने स्थित मां बगलामुखी का मंदिर है. मां के मंदिर परिसर में स्थित एक मंदिर में भगवान शिव अपने परिवार के साथ रहते हैं. यहां भगवान शिव के साथ बजरंगबली भी विराजमान हैं. लेकिन, हनुमान जी यहां रहने का किराया भी देते हैं. मंदिर के महंत वीरू पंडा ने बताया की पिछले दो वर्ष से हनुमान जी शिव जी के यहां किराये पर हैं. किराये के रूप में भगवान शिव को हनुमान जी भांग का भोग देते हैं. …तो इस वजह से रेंट पर रह रहे हनुमान जी महंत आगे बताते हुए कहते हैं कि यहां पर बना हनुमान जी का मंदिर अभी अधूरा है. इसकी वजह से भगवान शिव के साथ हनुमान जी भी रह रहे हैं. वीरू पंडा ने कहा कि जब तक मंदिर अधूरा है, तब तक हनुमान जी रेंट पर रहेंगे. उन्होंने सभी हनुमान भक्तों से ये अपील की है कि हनुमान जी के मंदिर में थोड़ा योगदान दें. शिव जी के यहां से हनुमान जी को किराये से मुक्त कराया जाए. Tags: Ajab ajab news, Hanuman mandir, Hanuman Temple, Khabre jara hatke, Local18, Mathura news, OMG News, UP newsFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 11:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed