यूपी में फेमस हैं सहारनपुर के ये पांच प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सुंदर नजारे जीत ले
यूपी में फेमस हैं सहारनपुर के ये पांच प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सुंदर नजारे जीत ले
Five famous tourist places of Saharanpur: उत्तर प्रदेश का जिला सहारनपुर अपने प्रमुख पर्यटक स्थल के लिए दूर-दराज तक फेमस है. यहां ऐसे कई सुंदर पर्यटन स्थल हैं, जिसे देखने के बाद जाने का मन ही नहीं करता है. ऐसे ही कुछ पर्यटन स्थल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप सुंदर नजारों का आनंद ले सकते हैं.
रायबरेली: देश में फूलों की खेती का बड़ा ही महत्वपूर्ण स्थान है. क्योंकि फूलों का धार्मिक उपयोग के साथ ही सांस्कृतिक अवसरों एवं औषधीय के रूप में भी बड़े स्तर पर उपयोग किया जाता है. इसीलिए देश के किसान अन्य फसलों की खेती न करके फूलों की खेती की ओर ज्यादा रुख कर रहे हैं. जिनमें वे गुलाब के साथ गेंदा के फूलों की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
गेंदा के फूल में है अच्छा मुनाफा
फूलों की खेती करने वाले किसान सितंबर माह से दिसंबर माह के मध्य अपने खेतों में गेंदा के फूल की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. क्योंकि इन 4 माह के अंतराल में त्योहारों एवं वैवाहिक कार्यक्रमों का सीजन शुरू होने वाला है, जिससे बाजारों में गेंदा के फूलों की मांग बढ़ जाती है. ऐसे में किसानों के लिए गेंदा के फूल की खेती बेहद मुनाफा देने वाली होती है.
गेंदा फूल का धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व
लोकल 18 से बात करते हुए रायबरेली जिले के राजकीय कृषि केंद्र शिवगढ़ के प्रभारी अधिकारी कृषि शिवशंकर वर्मा (बीएससी एजी डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद) बताते हैं कि गेंदा के फूल का धार्मिक आयोजनों के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपना एक अलग महत्व है, जिसकी वजह से यह बाजारों में अच्छे दामों में बिक जाता है. इसकी खेती करने वाले किसान इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
सितंबर में करें रोपाई
शिव शंकर वर्मा बताते हैं कि गेंदा फूल की खेती के लिए सितंबर माह सबसे उपयुक्त समय माना जाता है. इस माह में किसान पौधे की रोपाई करें, जिससे आने वाले नवरात्र दिवाली छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों में इसकी बिक्री करके वह अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. साथ ही वह बताते हैं कि गेंदा के फूल का उपयोग मुर्गियों के आहार के रूप में किया जाता है.क्योंकि इससे मुर्गी के अंडे की जर्दी का रंग गहरा हो जाता है. साथ में उसकी गुणवत्ता में भी बढ़ोतरी होती है.
ये है उन्नत किस्म का गेंदा
गेंदा के फूलों की खेती करने वाले किसान गेंदा की उन्नत किस्म का चयन करें, जिनमें प्रमुख रूप से पूसा दीप, पूसा बहार, पूसा नारंगी, पूसा बसंती हैं. यह किस्म कम समय में तैयार होकर अच्छा मुनाफा देता है. साथ ही इनका फूल भी उच्च गुणवत्ता वाला होता है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
ऐसे करें पौधे की रोपाई
गेंदा के फूल की रोपाई किसान पंक्तिवार तरीके से करें इसकी रोपाई अलग-अलग सीजन में अलग-अलग प्रकार से की जाती है. जिसमें सितंबर माह में इसकी खेती करने वाले किसान पौधे से पौधे के बीच की दूरी 45 सेमी तक रखें. जिससे पौधा आसानी से ग्रोथ कर सके.
Tags: Agriculture, Local18, Rae Bareli NewsFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 12:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed