iPhone चुराने का नायाब तरीका नहीं काम करता नेटवर्क पुलिस का घूम गया माथा
iPhone चुराने का नायाब तरीका नहीं काम करता नेटवर्क पुलिस का घूम गया माथा
दिल्ली पुलिस ने सलमान खान, शाहरुख खान, इमरान खान और वसीम खान नाम के चार मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 40 लाख से भी ज्यादा के महंगे आईफोन बरामद हुए हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 40 मोबाइल बरामद किए हैं, जो iPhone 17 Pro Max, iPhone 16 series, iPhone 15, iPhone 14 Pro और Samsung और OnePlus, Vivo, Oppo, Redmi, POCO, Motorola के हैं. चोरी करने का तरीका ऐसा, जिससे पुलिस भी हैरान है.