सावन में सब आराम से पहुंचे भोलेनाथ के धाम रेलवे ने किया ये खास इंतजाम
सावन में सब आराम से पहुंचे भोलेनाथ के धाम रेलवे ने किया ये खास इंतजाम
Trains for Kashi Varanasi and Ujjain: सावन के महीने में लोग बाबा विश्वनाथ और महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए काशी और उज्जैन जाते हैं. दर्शन करने जाने वालों को ट्रेन में आराम से जगह मिल जाए इसके लिए रेलवे ने उस रूट की अधिकतर ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ा दी है.
अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: सावन के महीने की शुरुआत इस साल 22 जुलाई से होने जा रही है. सावन का महीना शंकर भोलेनाथ का सबसे प्रिय महीना माना जाता है. कहते हैं कि सावन के महीने में शिव मंदिरों में दर्शन पूजन करने से भोलेनाथ की कृपा लोगों पर बनी रहती है. खास तौर पर काशी के बाबा विश्वनाथ और मध्य प्रदेश उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में हर साल सावन के महीने में दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. लोगों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने अभी से ही ट्रेनों की व्यवस्था कर दी है जिससे लोगों को दिक्कत ना हो.
इन ट्रेनों में लगाए गए कोच
आपको बता दें कि उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉक्टर रेखा शर्मा ने बताया कि कई गाड़ियों में स्थाई रूप से अतिरिक्त कोचों को लगाया जा रहा है. इन गाड़ियों में गाड़ी संख्या 20413 वाराणसी से इन्दौर काशी महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (लखनऊ के रास्ते) में दिनांक 25-06-2024 से सामान्य श्रेणी (GS) के 4 कोच लगाए गए हैं.
गाड़ी संख्या 20414 इन्दौर से वाराणसी काशी महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (लखनऊ के रास्ते) में दिनांक 26 -06-2024 से सामान्य श्रेणी (GS) के 4 कोच लगाये जायेंगे. गाड़ी संख्या 20415 वाराणसी से इन्दौर काशी महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (प्रयागराज के रास्ते) में दिनांक 30-06-2024 से सामान्य श्रेणी (GS) के 4 कोच लगा दिए जायेंगे. इसके अलावा गाड़ी संख्या 20416 इन्दौर से वाराणसी काशी महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (प्रयागराज के रास्ते) में दिनांक 01-07-2024 से सामान्य श्रेणी (GS) के 4 कोच लगाए जायेंगे.
ये गाड़ियां भी सफर बनाएंगी आसान
उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉक्टर रेखा शर्मा ने बताया कि प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल से होकर गुजरने वाली ग्रीष्म कालीन विशेष ट्रेनों के संचालन के फेरों को बढ़ाया जा रहा है. जिसमें गाड़ी संख्या 09195 वडोदरा जंक्शन- मऊ जंक्शन ग्रीष्मकालीन विशेष 29-06-2024 (प्रत्येक शनिवार) से 10.07.24 (बुधवार तक) फेरे लगाएगी. गाड़ी संख्या 09196 मऊ जंक्शन – वडोदरा जंक्शन ग्रीष्मकालीन विशेष 30-06-2024 (प्रत्येक रविवार) से 10.07.24 (बुधवार तक) फेरे लगाएगी.
ये गाड़ियां भी लगाएंगी चक्कर
गाड़ी नम्बर 09417 अहमदाबाद जंक्शन-दानापुर ग्रीष्मकालीन विशेष 24-06-2024 (प्रत्येक सोमवार) से 10.07.24 (बुधवार तक) जबकि गाड़ी नम्बर 09418 दानापुर-अहमदाबाद जंक्शन ग्रीष्मकालीन विशेष 25-06-2024 (प्रत्येक मंगलवार) से 10.07.24 (बुधवार तक) भी फेरे लगाएगी.
गाड़ी नम्बर 09405 साबरमती-पटना जंक्शन ग्रीष्मकालीन विशेष 25-06-2024 (प्रत्येक मंगलवार) से 10.07.24 (बुधवार तक) फेरे लगाएगी. इसके अलावा 09406 पटना जंक्शन-साबरमती ग्रीष्मकालीन विशेष 27-06-2024 (प्रत्येक गुरुवार) से 10.07.24 (बुधवार तक) फेरे लगाएगी. 09525 हापा-नाहरलगुन ग्रीष्मकालीन विशेष 26-06-2024 (प्रत्येक बुधवार) से 10.07.24 (बुधवार तक) और 09526 नाहरलगुन- हापा ग्रीष्मकालीन विशेष 29-06-2024 (प्रत्येक शनिवार) से 10.07.24 (बुधवार तक) फेरे लगाएगी.
09183 मुम्बई सेन्ट्रल-बनारस ग्रीष्मकालीन विशेष 26-06-2024 (प्रत्येक बुधवार) से 10.07.24 (बुधवार तक), 09184 बनारस-मुम्बई सेंट्रल ग्रीष्मकालीन विशेष 28-06-2024 (प्रत्येक शुक्रवार) से 10.07.24 (बुधवार तक) फेरे लगाएगी.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 19:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed