हथिनी कल्पना ने पूरे किए आजादी के 5 साल संघर्ष भरा रहा कैद का जीवन

एक समय था जब कल्पना मादा हाथी के साथ उसका मालिक दुर्व्यवहार करता था. सड़कों पर भीख मांगने वाली हथिनी का कई सालों तक शोषण और दुर्व्यवहार हुआ. आज कल्पना को आजाद हुए 5 साल हो गए हैं. अब वह आगरा वाइल्डलाइफ एसओएस के संरक्षण में है.

हथिनी कल्पना ने पूरे किए आजादी के 5 साल संघर्ष भरा रहा कैद का जीवन