अयोध्या में अचानक उतरे NSG कमांडो दुकान-सड़क सब बंद जानें क्या है माजरा
अयोध्या में अचानक उतरे NSG कमांडो दुकान-सड़क सब बंद जानें क्या है माजरा
nsg commando in ayodhya: देर रात हनुमानगढ़ी कनक भवन और दशरथ महल की सभी दुकानों को अचानक से बंद करा दिया गया. इसके बाद हनुमानगढ़ी बड़ा स्थान कनक भवन परिसर में टेररिस्ट एक्टिविटी होने पर....
सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: रामलला की सुरक्षा को लेकर अयोध्या में एनएसजी कमांडो तैनात किए जाने हैं. इसको लेकर एनएसजी की टीम लगातार अपने कौशल कला का प्रदर्शन पिछले 3 दिन से कर रही है. राम जन्म भूमि परिसर में कल नेशनल सुरक्षा गार्ड (एनएसजी कमांडो) ने आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा उपलब्ध कराते हुए आतंकी गतिविधियों से कैसे निपटा जाता है इसको लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया. इसके बाद देर रात एक बार फिर एनएसजी कमांडो जब अयोध्या की सड़कों पर उतरे तो अयोध्यावासी भी आश्चर्यचकित हो गए.
देर रात हनुमानगढ़ी कनक भवन और दशरथ महल की सभी दुकानों को अचानक से बंद करा दिया गया. इसके बाद हनुमानगढ़ी बड़ा स्थान कनक भवन परिसर में टेररिस्ट एक्टिविटी होने पर किस तरह से लोगों को सुरक्षित किया जाता है, आपातकालीन स्थिति से कैसे निपटा जा सकता है इसको लेकर प्रदर्शन किया गया. बड़ा स्थान से कनक भवन और हनुमानगढ़ी तक मॉक ड्रिल करते हुए एनएसजी के जवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस दौरान हनुमानगढ़ी और कनक भवन के आसपास भक्ति पथ के मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया. अचानक होने वाले इस ड्रिल से स्थानीय लोग भी आश्चर्यचकित नजर आए.
वरिष्ठ पत्रकार कमलाकांत सुंदरम ने बताया कि यहां पर एनएसजी कमांड बन रहा है. यहां पर सावन झूला मेला और कावड़ यात्रा को लेकर तैयारी की गई है. इसको लेकर एनएसजी की टीम अयोध्या आ गयी है क्योंकि अयोध्या की सुरक्षा देश की टॉप सुरक्षा एजेंसी संभाल रही है. एनएसजी द्वारा किए जा रहे मॉक ड्रिल को लेकर कहा कि यह अपने आप में एक रोमांचक और अद्भुत दृश्य है कि आपातकालीन स्थिति में लोगों का बचाव कैसे किया जाता है इसका प्रदर्शन किया गया.
प्रत्यक्षदर्शी अंकित गुप्ता ने बताया कि हम लोग पवन पुत्र हनुमान का दर्शन करके घर जा रहे थे कि अचानक सभी दुकानें बंद कर दी गई और ब्लैक कमांडो नजर आने लगे पुलिस के अधिकारी विजिट कर रहे हैं तो पता चला कि एनएसजी कमांडो हैं. एनएसजी कमांडो ने देर रात कनक भवन और दशरथ महल में मॉक ड्रिल किया है.
Tags: Ayodhya, Ayodhya Big News, Ayodhya latest news, Ayodhya News, Ayodhya News Today, Local18FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 11:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed