धूमधाम से हुई शादी दुल्‍हन ने लिए 7 फेरे दूल्‍हे को देखकर फटी रह गईं आंखें

Hardoi Latest News : हरदोई से एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है. यहां एक कथावाचक और यूट्यूबर लड़की ने कछौना कस्बे के प्रसिद्ध मंदिर में शादी रचा ली. इस मौके पर परिवार, रिश्‍तेदार और साधु संत मौजूद रहे. आइए जानते हैं क्‍या पूरा मामला.

धूमधाम से हुई शादी दुल्‍हन ने लिए 7 फेरे दूल्‍हे को देखकर फटी रह गईं आंखें
हरदोई. आमतौर में शादियों में दूल्हा-दुल्हन होते हैं. दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर आता है. फिर बड़ी धूमधाम से दोनों की शादी कराई जाती है. ऐसा ही एक शादी कछौना कस्बे के प्रसिद्ध मंदिर में भी हुई. हालांकि यह शादी आम शादियों की तरह होकर भी अनोखी शादी थी. जिस शादी में भी दिन तय हुआ. फिर दुल्हन के मुंहबोला भाई ने सभी रिश्तेदारों को फोन कर अपनी बहन की शादी में बुलाएं. सभी मेहमान भी आएं लेकिन किसी को ये पता नहीं था कि दूल्हा कौन हैं. बहन की खुशी के लिए उसकी शादी एक अनोखे तरीके से कराई है. इस विवाह को देखने के लिए आम लोग ही नहीं बल्कि साधु-संतों की भीड़ भी उमड़ आई. अनोखी शादी का अद्भुत नजारा देखने के लिए दूर दूर से लोग आएं और इस शादी ने इस कलयुग में प्रेम और भक्ति का अनोखा संदेश दिया. दरअसल ये युवती कथावाचक यूटूबर राधा शात्री निवासी छिबरामऊ कन्नौज की रहने वाली 24 साल की ग्रेजुएट राधा शात्री ने प्रसिद्ध मंदिर में अपने इष्ट भगवान कन्हैया यानी कान्हा जी के साथ सात फेरे लिए.इस शादी से बेहद खुश है, वो कहती हैं कि जो सपनें उसे रात में आते हैं, आज वो दिन की रोशनी में सच हो रहे हैं. वहीं राधा के मुंहबोला भाई के परिजन भी बेहद खुश हैं. ये भी पढ़ें : गंगा किनारे टूटा कमाई का रिकॉर्ड, काशी विश्‍वनाथ धाम ही नहीं यहां भी भर-भरकर बरसे नोट, जानें डिटेल मुरलीधर को ही बनाएंगी अपना पति राधा शात्री बचपन से ही भगवान कृष्ण की भक्त रही हैं. वे हर दिन लड्डू गोपाल के साथ लंबा समय गुजारती रही हैं. उन्होंने अपने परिवार को बता दिया कि वे अपना जीवन भगवान कृष्ण को समर्पित करेंगी. उन्होंने घर वालों से ये तक कह दिया कि वे केवल मुरलीधर को ही अपना पति बनाएंगी. घर वाले भी इस जिद पूरी न करने पर राधा ने अपना परिवार 5 महा पूर्व छोड़ कर अपने मुंह बोला भाई संजीव यादव पुत्र राकेश चन्द्र यादव निवासी छिबरामऊ कन्नौज चली गई थी; राधा एक यूट्यूब पर कथा वाचक है जिसे हजारों की तादाद में फॉलोअर हैं. ये भी पढ़ें: लखनऊ से जौनपुर आया एक फोन, सड़कों पर उतर गई पुलिस, मचा हड़कंप फिर जो हुआ… मुंह बोली बहन की शादी कराने वाले फौजी भाई ने कही ये बात राधा ने अपना घर छोड़ कर जब संजीव कुमार यादव जो की पैरा कमांडर के पद पर श्रीनगर में तैनात हैं. पैरा कमांडर संजीव कुमार यादव ने बताया है कि 5 माह पूर्व माता-पिता को छोड़कर मेरे पास आई थी. तीन भाइयों में से इन्हें पाकर बहुत खुश था कोई बहन ना होने पर अपनी बहन की तरह रखा और बहन की जिद के लिए कछौना के प्रसिद्ध मंदिर श्री लंगड़े दास पर आज अपने मुंह बोली बहन की शादी श्री कृष्ण भगवान के साथ संपन्न कराई. जिससे मेरी बहन बहुत खुश है. ये भी पढ़ें: खेत में हुई खुदाई तो निकल आए नोटों के बंडल, पुलिस ने बताई ऐसी कहानी, सुनकर हैरान हैं सब कछौना में ही रहने का फैसला ले‍ लिया शादी विधि विधान व जेवरात के साथ संपन्न हुई. सभी मेहमानों को खाना-पानी की व्यवस्था भी कराई है. दुल्हन राधा शास्त्री ने बताया है कि मेरा परिवार मैनपुरी में रहता है और मैं कछौना के पास सेमरा गांव में कथा वाचने आई थी.तब से यही कछौना में रह रही थी. मेरे भाई ने कछौना कस्बे में दहेज में प्लाट दिया है अब मै अपना जीवन कछौना में अपने कन्हैया के साथ रहूंगी. Tags: Bizarre story, Hardoi Latest News, Shocking news, Sri Krishna, Unique wedding, Wedding FunctionFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 21:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed