मौज में कटेगा अगला हफ्ता बंद होंगे देशभर के स्कूल खूब मिलेंगी छुट्टियां

Christmas Holiday 2024: दिसंबर का महीना छुट्टियों के नाम पर रिजर्व्ड रहता है. स्कूल स्टूडेंट्स बेसब्री के साथ दिसंबर शुरू होने का इंतजार करते हैं. कई स्कूलों में क्रिसमस के खास अवसर पर केक, चॉकलेट आदि बांटे जाते हैं. इस साल क्रिसमस ऐसे दिन पड़ रहा है कि आप उसे आसानी से लॉन्ग वीकेंड बना सकते हैं.

मौज में कटेगा अगला हफ्ता बंद होंगे देशभर के स्कूल खूब मिलेंगी छुट्टियां
नई दिल्ली (Christmas Holiday 2024). साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर की शुरुआत हल्की ठंड के साथ हुई थी. दूसरे हफ्ते तक सर्दी बढ़ी और तीसरे हफ्ते तक कोहरे की परत भी छाने लगी. दिसंबर के आखिरी हफ्ते में ईसाइयों का लोकप्रिय त्योहार क्रिसमस मनाया जाता है. इसकी रौनक और सजावट देशभर में नजर आती है. क्रिसमस के अवसर पर स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहते हैं. इसलिए भी स्टूडेंट्स को क्रिसमस की छुट्टी का इंतजार रहता है. दिसंबर का महीना शुरू होने के साथ ही बच्चे हॉलिडे कैलेंडर देखने लग जाते हैं. साल के आखिरी हफ्ते में ज्यादातर लोग बची हुई छुट्टियों का इस्तेमाल करने के लिए वेकेशन पर निकल जाते हैं (Schools Closed in India). इसी बीच स्कूल बंद होने की वजह से छुट्टी का ज्यादा स्ट्रेस भी नहीं रहता है. कई राज्यों में क्रिसमस 2024 तक विंटर वेकेशन भी शुरू होने की उम्मीद है. जानिए अगले हफ्ते क्रिसमस की छुट्टी को लॉन्ग वीकेंड कैसे बना सकते हैं और स्कूल कब से बंद होंगे. Christmas Kab Hai: क्रिसमस की छुट्टी कब है? देशभर के ज्यादातर स्कूलों में क्रिसमस के अवसर पर छुट्टी रहती है. क्रिसमस हर साल 1 ही दिन यानी 25 दिसंबर को मनाया जाता है. इस हिसाब से इस साल क्रिसमस की छुट्टी बुधवार को रहेगी. यह साल का आखिरी बुधवार है. इस समय तक ज्यादातर स्कूलों में विंटर वेकेशन शुरू हो चुकी होगी. कुछ स्कूलों में क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद छुट्टी कर दी जाती है. जिन राज्यों में 25 दिसंबर तक विंटर वेकेशन नहीं शुरू होगी, वहां भी क्रिसमस की छुट्टी रहेगी. यह भी पढ़ें- दिल्ली से सटे इस शहर की हवा भी हुई जहरीली, बंद हुए ऑफिस, जानें स्कूल का हाल December Holidays: दिसंबर में मनाएं लॉन्ग वीकेंड क्रिसमस पर ज्यादातर ऑफिस और बैंक भी बंद रहते हैं. आप चाहें तो गुरुवार और शुक्रवार को छुट्टी लेकर क्रिसमस हॉलिडे को लॉन्ग वीकेंड बना सकते हैं. क्रिसमस की छुट्टी को लॉन्ग वीकेंड बनाने के लिए आपको 26 और 27 दिसंबर को लीव के लिए अप्लाई करना होगा. फिर 29 और 30 दिसंबर को शनिवार-रविवार की छुट्टी मिल जाएगी. स्कूली बच्चों के लिए साल का आखिरी हफ्ता छुट्टियों वाला ही रहेगा. इस समय तक सर्दी चरम पर होती है और छुट्टियां 1 जनवरी के बजाय पहले ही शुरू कर दी जाती हैं. यह भी पढ़ें- बंद होने वाले हैं दिल्ली के स्कूल, जल्द शुरू होगी विंटर वेकेशन, नोट करें डेट Tags: Bank Holiday, Merry Christmas, School closedFIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 14:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed