युवक ने किराए पर लिया था मकान सुबह से रात तक लगती थी लाइन फिर एक दिन

Ahmedabad Crime News: अहमदाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक ने 18 हजार रुपये पर एक घर किराए पर लिया था. हिमांशु पंड्या नाम के बूटलेगर ने 31 दिसंबर से पहले शराब स्टॉक करने के लिए यह लिया था.

युवक ने किराए पर लिया था मकान सुबह से रात तक लगती थी लाइन फिर एक दिन
अहमदाबाद: नए साल के जश्न में डूबने के लिए कई लोग शराब का सहारा लेते हैं. इस दौरान शराब की मांग बढ़ जाती है. इसे देखते ही अवैध शराब तस्कर भी सक्रिय हो जाते हैं. आम रास्तों से लेकर पॉश इलाकों तक में शराब की खूब धांधली होती है. यहां तक कि गुजरात राज्य में जहां शराबबंदी है वहां भी शराब का कारोबार इस दौरान बढ़ जाता है. हालांकि अहमदाबाद में पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का भांडाफोड़ किया जो शराब की तस्करी में लगे हुए थे. जिस घर में पुलिस ने छापेमारी की, उसे शराब तस्कर ने शराब रखने के लिए किराये पर लिया था. पुलिस की छापेमारी में डिलीवरी के लिए जा रहा एक युवक पकड़ गया. हालांकि शराब तस्कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस तस्कर को पकड़ने में जुटी हुई है. किराए पर लिए गए मकान से राजस्थान से आयातित महंगी प्रीमियम शराब की 96 बोतलें जब्त की गई हैं. शराब तस्करों के खास ग्राहक कौन थे, इसकी जांच तेज कर दी गयी है. पढ़ें- 3300 KM दूर इस इस्लामिक मुल्क में बसती हैं लक्ष्मी, झोली भरकर दौलत लाते हैं भारतीय अहमदाबाद के जोन-7 डीसीपी शिवम वरमानी ने सूचना के आधार पर आजाद सोसायटी के पास न्यू अलकनंदा सोसायटी में छापा मारा. छापेमारी के दौरान आरोपी कुलदीप महिदा (मूल निवासी राजस्थान) पकड़ा गया. घर से 96 बोतल प्रीमियम ब्रांड की शराब बरामद की गयी. इसकी मार्केट में 1.28 लाख बताई जा रही है. पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि शराब का यह खेप रूप से राजस्थान से हिमांशु पंड्या नाम का शराब तस्कर लाया था. 18 हजार में किराये पर लिया था मकान गौरतलब है कि यह मकान 18 हजार के किराये पर शराब रखने के लिए रखा गया था. हिमांशु अपने निर्धारित ग्राहकों को ही शराब बेचता था. शराब की बोतलें पहुंचाने के लिए कुलदीप को 12 हजार की सैलरी पर रखा गया था. संदेह से बचने के लिए कुलदीप उसी फ्लैट में किराए पर रहता था क्योंकि वह शराब की बोतलों के डिलीवरीमैन के रूप में काम करता था. वहीं, पुलिस ने फरार आरोपी हिमांशु की तलाश के प्रयास शुरू कर दिए हैं और ग्राहकों की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है. साथ ही यह बात भी सामने आई है कि आरोपी हिमांशु के खिलाफ पहले भी अपराध दर्ज हैं. Tags: Crime News, Gujarat newsFIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 14:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed