सड़क हादसे में मरते हैं कितने हजार स्‍कूली बच्‍चे क्‍या बोले नीतिन गडकरी

Sadak Suraksha Abhiyaan 2025, Nitin Gadkari News: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रोड एक्‍सीडेंट को लेकर कई बातें कहीं. उन्‍होंने सीएनएन न्यूज़ 18 के सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया और स्‍कूली बच्‍चों से बातचीत की.

सड़क हादसे में मरते हैं कितने हजार स्‍कूली बच्‍चे क्‍या बोले नीतिन गडकरी
Sadak Suraksha Abhiyaan 2025, Nitin Gadkari News: देश में रोड एक्सीडेंट को लेकर एक लाख 80 हजार मौतें हुई हैं. इसमें सबसे खास बात यह है कि रोड एक्सीडेंट में मरने वालों में तकरीबन 66.4 प्रतिशत लोग 18 से 43 साल की उम्र के हैं. इसमें डॉक्टर, इंजीनियर से लेकर तमाम पढ़ने वाले बच्चे भी शामिल हैं. यह बातें केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सीएनएन न्यूज़ 18 के सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम में कहीं. गडकरी ने इस दौरान स्कूली बच्चों को कई सारी बातें सिखाईं. उन्होंने कहा कि इतनी जागरूकता के बाद भी रोड एक्सीडेंट की संख्या में कमी नहीं आई है, बल्कि इसमें बढ़ोतरी हुई है. मैं उम्मीद करता हूं कि अगर ये बच्चे रोड सेफ्टी रूल्स को समझेंगे और अच्छे से पालन करेंगे तो बहुत सी जिंदगियां बचाई जा सकती हैं. 10 हजार बच्चे 18 साल की उम्र के नीतिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम में बताया कि देश में रोड एक्सीडेंट में जो एक लाख 80 हजार मौतें हुई हैं, उसमें 18 साल की उम्र के 10 हजार से अधिक बच्चे भी शामिल हैं. इसलिए बच्चों को सेफ्टी रूल्स समझाना बहुत आवश्यक है. गडकरी ने बताया कि आपको जानकर हैरानी होगी कि स्कूल के कॉलेज के बगल रोड एक्सीडेंट में 10 हजार मौतें हुई हैं. ऐसे में उन्होंने स्कूली बच्चों और टीचर्स से अपील की कि बच्चों के स्कूल से बाहर जाने और बाहर निकलते समय सचेत रहने की जरूरत है. बच्चों के माता-पिता को भी किया आगाह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि माता-पिता भी बच्चों को रोड सेफ्टी रूल्स सिखाने के लिए आगे आएं. बच्चों का वैलिड लाइसेंस बनने के बाद ही उन्हें गाड़ियां दें. उन्होंने कहा कि रोड एक्सीडेंट में मरने वालों में तकरीबन 35 हजार लोग ऐसे थे जो बिना वैलिड लाइसेंस के गाड़ी चला रहे थे. इसलिए माता-पिता को अपने बच्चों को नियम-कायदे सिखाने होंगे, क्योंकि अब तो नियम यह भी बन गया है कि अगर किसी का बच्चा कोई रोड एक्सीडेंट करता है तो उस पर भी मामला दर्ज होगा. ऐसे में बच्चों को अच्छे संस्कार दें. Tags: jharkhabar.com Hindi, Nitin gadkari, Road Safety, Road Safety Tips, Union Minister Nitin GadkariFIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 15:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed