मिर्जापुर में हड़कंप मचाने वाली महिला आईएएस कौन हैं UPSC में थी 20वीं रैंक
मिर्जापुर में हड़कंप मचाने वाली महिला आईएएस कौन हैं UPSC में थी 20वीं रैंक
IAS Story: उत्तर प्रदेश की एक महिला अधिकारी इनदिनों चर्चा में हैं. इस आईएएस अधिकारी (IAS Officer) ने एक साहब पर ऐसी कार्रवाई की कि बाकी के अधिकारी सहम गए हैं. इससे पहले भी डीएम मैडम काफी सुर्खियां बटोरती रही हैं. आइए जानते हैं कि उन्होंने कब यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास की और कहां से उनकी पढ़ाई लिखाई हुई...
IAS Story: अक्सर देखा जाता है कि जिलाधिकारी या आईएएस छोटे कर्मचारियों व अधिकारियों पर तो कार्रवाई करते हैं, लेकिन अपने आस-पास बैठे अधिकारियों को थोड़ी सहूलियत दे देते हैं, लेकिन यूपी एक महिला अधिकारी इसी बात को लेकर चर्चा में हैं कि वह एक तहसीलदार को लेकर सख्त हो गईं. उन्होंने एक मामले में तहसीलदार पर न केवल नाराज हुईं, बल्कि उनको कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया. जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से कई अधिकारी सहम गए हैं. आइए जानते हैं ये आईएएस अधिकारी हैं कौन?
ये मामला है उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का. यहां की डीएम हैं आईएएस प्रियंका निरंजन. प्रियंका निरंजन मिर्जापुर के कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक कर रही थीं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस दौरान वह तहसीलदार मड़िहान की ओर से वादों के निस्तारण की धीमी गति को लेकर नाराज हो गईं. जिलाधिकारी लक्ष्य प्राप्ति न होने पर इतनी गुस्सा हो गईं कि उन्होंने तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया.
कौन हैं आईएएस प्रियंका निरंजन
आईएएस प्रियंका निरंजन वर्ष 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के गरौठा तहसील की रहने वाली हैं. प्रियंका की इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई-लिखाई जालौन जिले में हुई, जिसके बाद वह ग्रेजुएशन के लिए इलाहाबाद चली गईं. जहां उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद प्रियंका ने इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया. बाद में यूपीएससी की तैयारी की. प्रियंका निरंजन ने वर्ष 2008 में ही यूपीएससी सिविल सेवा सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी थी. पांच प्रयासों के बाद आखिरकार वह 2013 में यूपीएससी परीक्षा पास करने में सफल हुईं. प्रियंका के पिता ठेकेदार हैं और माताजी हाउस वाइफ हैं.
मिर्जापुर में सीडीओ रह चुकी हैं प्रियंका
प्रियंका निरंजन मिर्जापुर की जिलाधिकारी बनने से पहले इसी जिले की सीडीओ भी रह चुकी हैं. अभी सितंबर महीने में ही उन्होंने यहां जिलाधिकारी का चार्ज संभाला है. तब से वह लागातार सुर्खियों में हैं. उन्होंने आते ही यहां जनता दरबार लगाना शुरू कर दिया, जिसमें वह आम जनता की शिकायतें सुनती है जिसमें काफी भीड़ लगती है. इससे पहले वह बस्ती जिले की डीएम भी रह चुकी हैं. बस्ती डीएम रहने हुए उन्हें कुछ समय के लिए मिर्जापुर का भी प्रभार मिला था.
सरकारी अस्पताल में दिया था बेटी को जन्म
प्रियंका निरंजन तब सुर्खियों में आईं थी, जब उन्होंने एक सरकारी अस्तपाल में बेटी को जन्म दिया था. आमतौर पर देखा जाता है कि अधिकारी या पैसे वाले महंगे अस्पतालों में अपना इलाज कराते हैं, लेकिन प्रियंका ने इसके ठीक उलट सरकारी अस्पताल को चुना था. उस समय भी उन्होंने खूब तारीफ बटोरी थी. उस समय प्रियंका मुजफ्फरनगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट थीं. प्रियंका की तारीफ पीएम नरेन्द्र मोदी भी अपने मन की बात में कर चुके हैं. उन्होंने जालौन जनपद में सुखी नून नदी को पुर्नजीवित करने को लेकर प्रियंका की तारीफ की थी.
Tags: IAS exam, IAS Officer, UP news, Up news today, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams, Upsc resultFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 16:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed