लड़के का चल रहा था नाबालिग लड़की से अफेयर प्रेमिका के परिजनों ने काट डाली नाक

Jodhpur News : जोधपुर के पास स्थित फलौदी जिले में लव अफेयर के चक्कर में प्रेमिका के गुस्साए परिजनों ने उसके प्रेमी की नाक काट डाली. पुलिस ने नाक काटने के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानें क्या है पूरा मामला.

लड़के का चल रहा था नाबालिग लड़की से अफेयर प्रेमिका के परिजनों ने काट डाली नाक
जोधपुर. जोधपुर से सटे फलौदी जिले में लव अफेयर के चक्कर में एक प्रेमी की नाक काट दी गई. यह युवक सैलून में कटिंग करवाने गया था. उसी दौरान प्रेमिका के परिजन वहां आ धमके और उसका अपहरण कर ले गए. बाद में युवक की नाक काटकर फरार हो गए. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने वारदात के बाद तत्परता बरतते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. फलौदी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह ने बताया कि यह वारदात 5 दिसंबर को कलरां गांव में हुई थी. इस संबंध में पीड़ित युवक के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने बताया कि 5 दिसंबर को दोपहर में उसका बेटा वकील खान कलरां गांव में कटिंग करवाने के लिए सैलून गया था. इसकी जानकारी उनके परिवार से रंजिश रखने वालों को हो गई. इस पर वे पूरी तैयारी के साथ वहां पहुंच गए. जानलेवा हमला कर नाक काट ले गए वहां शकील, इमरान, महबूब, इकबाल और अकरम पहुंचे. ये सभी लोग हिंडाल गोल के हाजी लालदीन की ढाणी रहने वाले हैं. वे कार में वहां आए और बेटे वकील को किडनैप करके ले गए. बाद में उन्होंने बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने उसके बेटे की नाक काट दी और वहां फरार हो गए. इस पर फलौदी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की. पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार पुलिस ने आरोपियों का तकनीकी डाटाबैस तैयार कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. बाद में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी. पुलिस ने महज 36 घंटे के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में महबूब, अकरम, इमरान खान और शाहिल सिंधी उर्फ शकील शामिल हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं पीड़ित युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रेम प्रसंग के कारण नाराज थे लड़की के परिजन पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़ित युवक का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है. वह लड़की नाबालिग बताई जा रही है. इस प्रेम प्रसंग को लेकर लड़की के परिजन नाराज थे. उन्होंने प्रेमी युवक को सबक सिखाने के लिए उसका अपहरण कर उसकी नाक काट दी. बहरहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. Tags: Big crime, Big news, Crime News, Love affair, Love StoryFIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 07:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed