VIDEO: एस जयशंकर ने सुनाया वह किस्साजब PM मोदी ने रात 12:30 बजे फोन करके पूछा- जगे हो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद तो अपने काम के प्रति बहुत वफादार और समर्पित हैं ही, वह अपने मंत्रियों को भी बहुत व्यस्त रखते हैं. दिन हो या रात वह 24x7 काम करने वाले प्रधानमंत्री हैं. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने न्यूयाॅर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी एक किताब के विमोचन के अवसर पर काम के प्रति उनके समर्पण को एक उदारण से समझाया. यह उस समय की बात है जब अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में भारतीय दूतावास पर हमले की कोशिश हुई थी.

VIDEO: एस जयशंकर ने सुनाया वह किस्साजब PM मोदी ने रात 12:30 बजे फोन करके पूछा- जगे हो
न्यूयाॅर्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद तो अपने काम के प्रति बहुत वफादार और समर्पित हैं ही, वह अपने मंत्रियों को भी बहुत व्यस्त रखते हैं. दिन हो या रात वह 24×7 काम करने वाले प्रधानमंत्री हैं. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने न्यूयाॅर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी एक किताब के विमोचन के अवसर पर काम के प्रति उनके समर्पण को एक उदारण से समझाया. यह उस समय की बात है जब अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में भारतीय दूतावास पर हमले की कोशिश हुई थी. विदेश मंत्री ने कहा, ‘जैसे ही नई दिल्ली तक सूचना पहुंची, हम सभी लोग हरकत में आ गए. हर तरफ से कोशिश की जा रही थी कि किस तरह मदद पहुंचाई जाए और वहां हमारे लोग सुरक्षित रहें. यह सब करते.करते आधी रात हो गई थी, 12ः30 बजे से अधिक का समय था.’ #WATCH | NY, US: Recounting India’s evacuation effort from Afghanistan, EAM Jaishankar says, “It was past midnight… PM called me, his first question was – “Jaage ho?”… I apprised him that help is on its way. He told me to call him when it’s done… that’s a singular quality.” pic.twitter.com/AxL7Ddp6d6 — ANI (@ANI) September 23, 2022 एस. जयशंकर ने आगे कहा, ‘तभी मेरे फोन की घंटी बजी. आमतौर पर जब प्रधानमंत्री का फोन आता है तो कोई कॉलर आईडी काम नहीं करता है. मैंने फोन उठाया तो दूसरी तरफ से सीधा सवाल आया, जगे हो…? मैंने कहा, हां सर. पीएम ने फिर पूछा, टीवी देख रहे हो? क्या चल रहा है वहां (मजार-ए-शरीफ)? इस पर मैंने कहा, सर हमला अब भी जारी है. मदद पहुंचाई जा रही है. उम्मीद है दो.तीन घंटे में स्थिति सामान्य हो जाएगी. पीएम ने कहा, जब हो जाए तो मुझे बता देना. मैंने कहा, जी सर, जब ऑपरेशन खत्म हो जाएगा तो मैं आपके वहां सूचना भिजवा दूंगा. कुछ पल शांति रही…फिर पीएम ने जोर देकर कहा- मुझे बता देना.’ इस तरह विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक विलक्षण गुण है. वह काम करते समय घड़ी नहीं देखते. उनका पूरा समय देश और अपने लोगों के लिए समर्पित है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: EAM S Jaishankar, PM Modi, S JaishankarFIRST PUBLISHED : September 23, 2022, 10:00 IST