बेरोजगारों के लिए मौका यूपी में यहां लग रहा जॉब कैंप कई पदों पर होगी भर्ती

डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय ने कहा कि SIS इंडिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो पूरे भारत व विदेशों में सुरक्षा प्रदान करने का काम कर रही है. बलिया के सभी विकासखंडों में लगने वाले इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर और आफिसर ग्रेड के पद पर भर्ती की जाएगी.

बेरोजगारों के लिए मौका यूपी में यहां लग रहा जॉब कैंप  कई पदों पर होगी भर्ती
सनन्दन उपाध्याय/बलिया: जिले के सभी विकास खंडों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए अलग अलग दिन शिविर का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें होनहार बेरोजगार युवा शामिल होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. यह शिविर विशेष रूप से उन युवाओं के लिए बेहद सुखद होगा, जो रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. उपयुक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह बलिया ने दी है. डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय ने कहा कि SIS इंडिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो पूरे भारत व विदेशों में सुरक्षा प्रदान करने का काम कर रही है. बलिया के सभी विकासखंडों में लगने वाले इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर और आफिसर ग्रेड के पद पर भर्ती की जाएगी. किस दिन कहां लगेगा यह शिविर?… बलिया के विकास खण्ड चिलकहर में 06 अगस्त को, पन्दह व सीयर में 07 और 08 अगस्त को, बेलहरी व दुबहर में 09 और 10 अगस्त को, रसड़ा व सोहाव में 11 और 12 अगस्त को, बेरूआरबारी व गडवार में 17 और 18 अगस्त को, रेवती व बैरिया में 20 और 21 अगस्त को, हनुमानगंज व मनियर में 22 और 23 अगस्त को, नगरा व नवानगर में 24 और 25 अगस्त को और 26 अगस्त को विकास खण्ड मुरलीछपरा में यह शिविर लगाया जाएगा. कैसे होगी भर्ती?… ट्रेनिंग सेंटर के इंचार्ज डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय ने इसी क्रम में आगे कहा कि सुरक्षा सैनिक पद के लिए शारीरिक मापदण्ड में लम्बाई 168 सेंटीमीटर, सीना 80-85 सेंटीमीटर, उम्र 19 से 40 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम और योग्यता हाईस्कूल पास अनिवार्य है. लेकिन सुपरवाइजर एवं अधिकारी के लिए इंटर और बीए पास आवश्यक है. लंबाई 170 सेंटीमीटर मीटर और उम्र 19 से 40 वर्ष हो, जो देखने में तेज तर्रार लगे. ये है आवेदन की प्रक्रिया… शिविर में अभ्यर्थियों को पंजीकरण के लिए ₹350 ऑनलाइन जमा कर है. साथ में आधार कार्ड, पैन कार्ड, सर्टिफिकेट और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाना है. चयनियत अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जाएगा. प्रशिक्षण के एक महीने बाद उन्हें सरकारी या गैर सरकारी जगहों पर स्थायी तैनाती मिल जाएगी. पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, इन्स्युरेन्स, पेंशन सहित कई अन्य सुविधाओं का भी लाभ नौकरी के दौरान दिए जाएंगे. Tags: Hindi news, Job news, Local18FIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 11:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed