घर बैठे इस्‍लामाबाद-कराची साफ 7400 KMPH की तूफानी रफ्तार ब्रह्मोस से भी तेज

Dhvani Hypersonic Glide Vehicle: युद्ध और सैन्‍य टकराव के बदलते तौर तरीकों को देखते हुए भारतीय वैज्ञानिक लगातार ऐसे वेपन सिस्‍टम डेवलप कर रहे हैं, जो दुश्‍मनों को पलभर में घुटने टेकने को मजबूर कर देंगे. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी DRDO ऐसे कई मिशन को अंजाम तक पहुंचाने में जुटा है, जिससे इंडियन आर्म्‍ड फोर्सेज की ताकत दोगुनी से भी ज्‍यादा बढ़ जाए. हाल में ही सबमरीन से लॉन्‍च होने वाली लंबी दूरी की मिसाइल (K-4 और K-6) का सफल परीक्षण किया गया है. DRDO साल 2026 में एक और महत्‍वाकांक्षी प्रोजेक्‍ट को सफल बनाने में जुटा है.

घर बैठे इस्‍लामाबाद-कराची साफ 7400 KMPH की तूफानी रफ्तार ब्रह्मोस से भी तेज