60 की उम्र में ‘आतंकवादी’ ठहराया गया फौजी वक्त रहते बची इज़्ज़त और ज़िंदगी

Bageshwar Latest News : देश की सेवा में तीन दशक से अधिक समय बिताने वाले कपकोट निवासी सेवानिवृत्त सैनिक कल्याण राम को साइबर ठगों ने एक फोन कॉल के जरिए आतंकवादी करार देकर डिजिटल अरेस्ट के जाल में फंसा लिया. डर और अपमान के बीच उनकी इज्जत और जिंदगी खतरे में पड़ गई, लेकिन समय रहते पुलिस की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया.

60 की उम्र में ‘आतंकवादी’ ठहराया गया फौजी वक्त रहते बची इज़्ज़त और ज़िंदगी