Defence Ministry Job 2022 : सीमा सड़क संगठन में 10वीं 12वीं पास के लिए 876 नौकरियां लास्ट डेट में 8 दिन बाकी

Defence Ministry Job 2022 : सीमा सड़क संगठन में 10वीं और 12वीं पास के लिए बंपर सरकारी नौकरियां हैं. सीमा सड़क संगठन भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. वैकेंसी डिटेल, शैक्षिक योग्यता और आवेदन के तरीके सहित अन्य जानकारियां नीचे दी जा रही हैं.

Defence Ministry Job 2022 : सीमा सड़क संगठन में 10वीं 12वीं पास के लिए 876 नौकरियां लास्ट डेट में 8 दिन बाकी
Defence Ministry Job 2022 : रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सीमा सड़क संगठन (BRO) के सामान्य रिजर्व इंजीनियर बल में मल्टी स्किल्ड वर्कर एवं स्टोर कीपर टेक्निकल के पदों पर बंपर नौकरियां हैं. सीमा सड़क संगठन में मल्टी स्किल्ड वर्कर एवं स्टोर कीपर टेक्निकल के पदों पर कुल 876 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन सीमा सड़क संगठन की वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर करना है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2022 है. हालांकि असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर के लद्दाख डिवीजन, हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति, पांगी, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप द्वीप समूह के निवासियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2022 है. सीमा सड़क संगठन भर्ती 2022 : वैकेंसी डिटेल स्टोर कीपर टेक्निकल- 377 पद मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजन स्टैटिक)- 499 पद कुल वैकेंसी- 876 सीमा सड़क संगठन भर्ती 2022 : शैक्षिक योग्यता मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजन स्टैटिक)- 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. स्टोर कीपर टेक्निकल- 12वीं पास के साथ स्टोर कीपर की जानकारी होनी चाहिए. आयु सीमा- स्टोर कीपर टक्निकल- 18 से 27 साल मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजन स्टैटिक)-18 से 25 साल आयु सीमा में आरक्षण- अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी को 3 साल और एससी व एसटी को 5 साल की छूट मिलेगी. ये भी पढ़ें- NEET UG 2022: 1.72 लाख सीटें, 18 लाख आवेदक, परीक्षा 17 जुलाई को; यहां जानें सब कुछ Railway Sarkari Naukri 2022: 10वीं हैं पास, तो रेलवे में इन पदों पर मिलेगी नौकरी, 56000 होगी सैलरी ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 21:03 IST