लद्दाख का मामला सुलझने के बाद अब तवांग में मनेगी दिवाली राजनाथ जाएंगे अरुणाचल
लद्दाख का मामला सुलझने के बाद अब तवांग में मनेगी दिवाली राजनाथ जाएंगे अरुणाचल
Rajnath Singh Diwali News: भारत और चीन के द्विपक्षीय रिश्तों में पिछले कुछ दिनों में काफी सुधार आया है. पूर्वी लद्दाख में LAC पर सालों से चले आ रहे तनाव को दोनों देशों ने बातचीत के जरिये सुलझा लिया है.
नई दिल्ली. पड़ोसी देश चीन के साथ पिछले दिनों पूर्वी लद्दाख में LAC पर सलों से चले आ रहे विवाद को बातचीत के जरिये सुलझाने में सफलता मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिक्स शिखर बैठक से इतर मुलाकात में पूर्वी लद्दाख में बॉर्डर पर हुई सुलह को महत्वपूर्ण डेवलपमेंट बताया था. इसके बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश के सीमाई इलाके तवांग में दिवाली मनाने का फैसला किया है. डिफेंस मिनिस्टर ने कहा कि इस बार वह तवांग में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. बता दें कि तवांग को लेकर भी चीन अक्सर दावे ठोकता रहता है. ऐसे में इसको लेकर कई बार तनाव भी बढ़ चुका है.
Tags: Arunachal Pradesh News, India china border news, National News, Rajnath SinghFIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 19:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed