‘दादा मैं बंगाल की भाषा में नहीं जाना चाहता हूं’ बिप्लब देब ने ऐसा क्यों

Budget 2024: लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान लगातार हंगामे के बीच कभी-कभार हल्के-फुल्के क्षण भी आए. ऐसे ही एक मौके पर जब त्रिपुरा के सांसद बिप्लब देब संसद को संबोधित कर रहे थे तो देखने को मिला.

‘दादा मैं बंगाल की भाषा में नहीं जाना चाहता हूं’ बिप्लब देब ने ऐसा क्यों
नई दिल्ली. लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान लगातार हंगामे के बीच कभी-कभार हल्के-फुल्के क्षण भी आए. ऐसे ही एक मौके पर जब त्रिपुरा के सांसद बिप्लब देब संसद को संबोधित कर रहे थे तो देखने को मिला. उनके भाषण के दौरान लगातार टीएमसी के सांसद टोकाटोकी कर रहे थे. इस पर लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि एक बात बताओ कि बंगाल और बंगाल की मह‍िला सांसदों से क्‍या विवाद है आपका? सबसे ज्‍यादा टोक रही हैं आपको. बंगाली में टोक रही हैं आपको. इस पर बिप्लब देब ने कहा कि दादा ये मुझको ज्‍यादा उत्‍साह‍ित कर रही हैं. इनको बंगाल की भाषा में जवाब दे दो. दादा मैं बंगाल की भाषा में नहीं जाना चाहता हूं. गौरतलब है कि  लोकसभा की बैठक बुधवार को हंगामे के साथ शुरू हुई और विपक्षी सदस्यों ने राज्यों के बजटीय आवंटन का मुद्दा सदन में उठाने का प्रयास किया लेकिन आसन से अनुमति नहीं मिलने पर उन्होंने सदन से वाकआउट किया जिसके बाद सदन में कामकाज सुचारू तरीके से हुआ. Tags: Biplab Deb, Budget session, Lok sabhaFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 14:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed